पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले रेल क्षेत्र की सुविधाओं में विस्तार को लेकर
7 जुलाई को जबलपुर मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ माननीयों की मंत्रणा होनी है,
जिसके लिए एजेंडा 4 महीने पहले ही भेज दिया गया था।
बैठक में रीवा से संसद सदस्य जनार्दन मिश्रा हिस्सा लेंगे।
MP BREAKING : चुनावी रण की तैयारी ? युवक कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक, जानें पूरी खबर
इसके अलावा रेल प्रतिनिधि के रूप में राजीव खंडेलवाल भी शामिल रहेंगे।
संसद सदस्य श्री मिश्रा द्वारा भेजे गए एजेंडा में निर्माण, सुधार एवं नई रेलगाड़ी को लेकर तीन स्तर पर सुझाव भेजा गया था।
गौरतलब है कि यह बैठक पहले 19 मई को बुलाई गई थी,
जिसे ऐन वक्त पर निरस्त कर दिया गया था। अब यही बैठक 7 जुलाई को जबलपुर में आयोजित हो रही है।
सांसद श्री मिश्रा द्वारा भेजे गए एजेंडा में नई गाड़ियों के रूप में रीवा से भोपाल के लिए वंदे भारत,
रीवा- मुंबई पनवेल की एक्यूपेरेसी को देखते हुए नियमित करने,
रीवा से राजधानी के लिए एक और नई ट्रेन शुरू करने के अलावा गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर को रीवा तक बढ़ाने का मुद्दा उठेगा।
मांगेंगे नई गाड़ियां
होने जा रही इस महत्वपूर्ण बैठक में रीवा-चिरमिरी को नियमित करने अथवा रीवा से अंबिकापुर ट्रेन चलाने,
रीवा-बिलासपुर को डब्ल्यूसीआर के हवाले करते हुए दुर्ग तक विस्तार देने को मुद्दा बनाया गया है।
वहीं रीवा से प्रयागराज छिवकी के बीच मेट्रो ट्रेन,
गोदिया के रास्ते रीवा से बेंगलोर ट्रेन चलाने के साथ-साथ इंटरसिटी के रैक को अंबिकापुर से अलग करने की मांग भी की जाएगी।
MP BREAKING : विधायकों के स्वेच्छानुदान में वृद्धि के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जानें पूरी खबर
रीवा-मिर्जापुर के लिए नया सर्वे कराएं
सांसद श्री मिश्रा द्वारा जो बैठक के लिए एजेंडा भेजा गया है उसमें एटीएम सुविधा शुरू करने,
रीवा- अंबेडकर नगर गाड़ी संख्या 1 11703-04 को निशादपुरा में स्टापेज देने की मांग रखी गई है।
जिससे रेवांचल की वेटिंग को कम किया जा सके।
इतना ही नहीं प्लेटफार्म क्रमांक-3, 4, 5 व वाशिंग पिट नंबर-3 के निर्माण में न तेजी लाने की बात भी प्रमुखता के T साथ रखी जाएगी।
इसके अलावा रीवा-मिर्जापुर के लिए नया डीपीआर बनाने का मुद्दा भी उठ सकता है।