नईगढ़ी पुलिस पर लग रहे मनमानी करने का आरोप केवल अफवाह बुजुर्ग महिला ने लगाया था।
आरोप अभी तक रीवा जिले के नईगढ़ी पुलिस पर मनमानी करने का लग रहा आरोप अफवाह निकला,
आरोप लगाने वाली बुजुर्ग महिला ने कल तक बोल रही थी कि हमारी बेटी घर में नहीं है,
पुलिस द्वारा गायब कर दिया गया है।
REWA NEWS : रीवा की 07 स्वास्थ्य संस्थाएं कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित, जानें पूरी खबर यहाँ
वही बुजुर्ग महिला अपनी बेटी को लेकर रीवा पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलने पहुंची है,
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला की पुत्री सपना पांडे अलग-अलग मामलों में आरोपी है,
जिसके खिलाफ नईगढ़ी थाने में मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी युवती की मा हथकंडे अपनाने का प्रयास कर रही,
आरोपी युवती सपना पांडे द्वारा एक संभ्रांत परिवार की औरतों की फोटो में अश्लील बातें व
मोबाइल नंबर लिखकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।
जिसके वजह से संभ्रांत परिवार की औरतों के मोबाइल नंबर पर 24 घंटे फोन आने लगे और
लोग अश्लील अश्लील बातें करने लगे थे ,
बाद में परिवार की औरतों ने नईगढ़ी थाने में जाकर मामले की जानकारी दिया और
लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई मामला दर्ज होने के बाद आरोपी युवती नईगढ़ी थाने में जाकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
पुलिसकर्मियों को धमकी व गाली गुप्ता करने लगी एवं
सरकारी काम में बाधा डालने का भरपूर प्रयास भी किया गया।
REWA NEWS : चुनाव को देख अध्यक्ष की हो रही कोरी घोषणाएं ? देखें पूरी रिपोर्ट
जिससे नईगढ़ी पुलिस द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन लड़की ने एक नही मानी,
बाद में मामला दर्ज किया गया मामला दर्ज होते ही लड़की नईगढ़ी थाने से फरार हो गई।
सूत्रों की माने तो फरार युवती और उसकी मां रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देखी गई हैं।