मऊगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आज भी कई ऐसी ग्राम पंचायतें हैं
जहां कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,
स्थानीय विधायकों के साथ बाहरी विधायक भी कई बार यहां से चुने गए
किंतु मूलभूत सुविधाएं उन गरीब तबके के लिए मुनासिब नहीं हुई,
जिनकी पहुंच इन जनप्रतिनिधियों या कार्यालय तक नहीं है।
जिससे वह अपनी पीड़ा सुना सके ऐसा ही कुछ मामला ग्राम पंचायत बेलहा में देखा गया।
यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां पर जनप्रतिनिधियों की जरूरत सिर्फ बोट लेने तक सीमित है,
वहीं सैकड़ों आदिवासियों ने आप पार्टी के नेता पंडित उमेश त्रिपाठी को बुलाकर सभा के माध्यम से अपनी पीड़ा सुनाई।
उन पीड़ित आदिवासियों का कहना है कि अभी भी हमारे घर तक सड़क बिजली नाली पानी की सुविधा नहीं है,
जबकि जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ बोट के समय ही इस क्षेत्र में आना होता है।
आप नेता द्वारा उनकी समस्याएं सुनकर विभागीय प्रमुखों से बात कर समस्या निदान का आश्वासन दिया गया।
पंडित उमेश त्रिपाठी आप पार्टी से आगामी विधानसभा प्रत्याशी के रूप में मैदान में है,
जिनका निरंतर शोषित पिछड़ा आदिवासी गरीब वर्ग के लिए हमेशा से संघर्ष रहा है।
उनके इस प्रयासों के लिए उक्त कार्यक्रम में पहुंचने से आदिवासियों में आशा की उम्मीद जगी है और
सभी एकत्रित होकर कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का भरोसा दिलाया है,
कार्यक्रम में केसरी पांडे, राकेश गौतम, अरविंद पांडे, हीरा कोल ,आशा कोल, ललन कोल, संतोष पटेल,
विनोद पटेल, रजनीश बहेलिया, शिवकुमार बहेलिया, सोनू साकेत आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।