रीवा । 17 जुलाई की रात अमहिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुमित सिंह परिहार एवं
उसके मामा को अमहिया थाना अंतर्गत मानस भवन के पास आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त दोनों आरोपियों से इस हत्याकांड से जुड़े कुछ प्रमुख राज को उगलवाने में पुलिस जुटी हुई है।
REWA BREAKING : राजनीति की भेंट चढ़ा विस अध्यक्ष का प्रोटोकॉल, जानें पूरी खबर
पुलिस सूत्रों की माने तो हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी सुमित सिंह घर में लगे
सीसीटीवी कैमरे के सीडीआर एवं कैमरे सहित लेकर फरार हो गया था।
जिसकी कई जगह तलाश की जा रही थी।
सूत्रों की माने तो हत्याकांड के बाद आरोपी उत्तर प्रदेश, हरियाणा राजस्थान होते हुए
वापस मध्यप्रदेश इसलिए पहुंचा की वह न्यायालय में खुद को सरेंडर करें,
REWA NEWS : नारियल लेकर घूम रहे महापौर और पूर्व मंत्री, जहां देखा मौका वहीं ठोका, जानें पूरी खबर
किंतु मुख्य वीरों की सटीक सूचना के आधार पर इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस दल द्वारा आज सुबह
अमहिया थाना के नजदीक मानस भवन के पास मुख्य आरोपी सुमित सिंह एवं
उसके मामा को धर दबोचा गया पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
हरियाणा में छुपा था सुमित
पुलिस सूत्रों की माने तो अमहिया गोली कांड के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई थी।
एक टीम रायपुर छत्तीसगढ़ भी भेजी गई थी और
दूसरी टीम सुमित के मोबाइल को ट्रेस कर कई राज्यों में दबिश दे रही थी।
सुमित का मोबाइल हरियाणा में लोकेट हो रहा था।
उसी लोकेशन को ट्रेस कर पुलिस ने उस तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की।
इस मामले में थाना अमहिया में अपराध क्रमांक 295/23 धारा 302, 120बी, 149 तहत अपराध कायम किया।
REWA NEWS : आखिर क्यों भाजपाइयों से नाराज हैं रीवा महापौर, जानें पूरी खबर
इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुमित सिंह फरार चल रहा था।
तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मुख्य आरोपी व अन्य की तलाश के लिए पुलिस ने टीम बनाकर कई राज्यों में दबिश दी थी।
आरोपी सुमित सिंह की लोकेशन के आधार पर इन्हें ट्रेस किया गया और सुमित सतना में ट्रेस हो गया।
पुलिस ने आरोपी व उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर रीवा ले आई है।
पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्दी बड़ा खुलासा अमहिया गोलीकांड में पुलिस करेगी।