Spread the love

खडगवा वन परिक्षेत्र में वन विभाग के कार्यालय से करीब 500 मीटर की दुरी पर पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर है।

पर वन विभाग का मौन रहना आश्चर्यजनक है। कृषक वन भूमि पर कटाई कर अवैध कब्जा कर रहे हैं

वहीं दूसरी ओर लकड़ी तस्कर इमारती लकड़ी विशेषकर सागौन की लकड़ी की अवैध कटाई में निरंतर बेखौफ लगे हैं।

BIG BREAKING : ऑटो की टक्कर से कटकर अलग हुए 2 साल के मासूम के पैर, घंटों तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, जाने पूरी खबर

यह भी सही हैं कि अवैध कटाई का कार्य खुलेआम चल रहा है। अंधाधुंध कटाई से जंगल अब ठूठ मे बदलने लगे हैं,

अवैध कटाई पर वन विभाग का मौन रहना आश्चर्यजनक है, फिर भी वन विभाग के अधिकारियों का आंख मूंदकर बैठना यह साबित करता है

छात्र को मारा जोरदार थप्पड़ : हेड इंजरी से हालत बिगड़ी, बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है, घटना के बाद से फरार म्यूजिक टीचर पर मामला दर्ज

कि जंगलों की अवैध कटाई वन विभाग की सरपरस्ती पर खुलेआम चल रही है।

वन परिक्षेत्र खडगवा के जिल्दा मे वनो पर अवैध कब्जा किया जा रहा है मगर अधिकारी गहरी निद्रा मे सोये हुये है,

खडगवा वन परिक्षेत्र के अधिकारों पर यु ही आरोप नही लगाये जाते, बहुत सारी कमिया देखी जा सकती है।

Amar republic

अभी कुछ दिनो पहले ही खडगवा वन परिक्षेत्र के जंगलो मे हथियो के द्वारा एक महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया था,

ग्रामीणो का कहना था कि वन विभाग के द्वारा हाथियो के आने की जानकारी लेट से दी गई थी इस वजह से ये हादसा हुई।

खडगवा वन परिक्षेत्र की अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र से करीब 40 -50 कि. मीटर की दुरी मे रहती है

BIG BREAKING : बीजेपी को लेकर अखिलेश यादव ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, जाने पूरी खबर

जिससे वनो की सही निगरानी नही हो पा रही है, वन परिक्षेत्र जंगलों के संरक्षण संवर्धन तथा वनों की सुरक्षा के लिए केंद्र व

राज्य सरकार प्रतिवर्ष क्षेत्र में लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है किंतु पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने में वन विभाग पूरी तरह असफल रहा है

या यूं कहें कि वन विभाग अवैध कटाई व वन तस्करों के संरक्षण को लेकर कार्य कर रहा है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

संवाददाता – सुरेश कुमार, सरगुजा संभागीय हेड


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *