लाडली बहना योजना में 54000 महिलाओ के आधार डीबीटी सक्रिय नही। 31 मई है लास्ट डेट। बैंको की कार्यप्रणाली पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी। एसडीएम ने सभी बैंको को दिए निर्देश।
कहा, सतना जिले में बैंकों के स्तर पर कुल 54000 लाडली बहुना योजना के हितग्राहियों के डीबीटी के मामले लंबित है, जोकि अत्यंत चिंतनीय विषय है। लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश प्रशासन की महत्वपूर्ण योजना है एवं 10 जून से इसका लाभ समस्त हितग्राहियों के बैंक खाते में प्राप्त होना है और ऐसे में हितग्राहियों का डीबीटी सम्पन्न न होने से इस योजना के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिसे प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है एवं कलेक्टर ने इस पर असंतोष व्यक्त किया है।
सभी बैंको के शाखा प्रबंधक इस विषय को गंभीरता से लें। समस्त लंबित डीबीटी के मामलों को सर्वोच्य प्राथमिकता के आधार पर 26 मई तक निपटाना सुनिश्चित करें। यह भी स्मरण रखें कि इस विषय में की गयी लापरवाही से उत्पन्न किसी भी विपरीत स्थिति की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।