MAUGANJ NEWS : नगर परिषद मऊगंज में नए नवेले पार्षद चुनाव से पहले किए गए वार्डों में झूठे वादे अब सच होकर सामने आ रहे हैं चुनाव के पहले जो नाली खंभे एवं सड़कों में लेट कर पूर्व की व्यवस्था का विरोध करते रहे अब उनकी असलियत दिखाई दे रही है कुछ नगर सरकार के पक्ष में तो कुछ विपक्ष में विरोध करते हुए समय बिता रहे हैं और अपने वार्डों से गायब हैं जहां आमजन के लिए बिजली-सड़क-पानी गंदगी विशेष मुद्दा हुआ करता था।
वहीं अब पार्षद वार्ड में दिखाई नहीं देते ज्यादातर पार्षद अन्य कार्यों को लेकर विरोध कर रहे हैं वहीं कुछ परिषद सरकार के अंदर भितरघात की फिराक में है जहां विपक्ष का काम विरोध प्रदर्शन करना है वही कुछ अपने अब भीतर ही भीतर नगर सरकार की जड़ खोदने में लगे हैं और खुद विकास का मुद्दा भूलकर वार्डों से गायब हैं कुछ वार्डों की जनता उन्हें अब ढूंढने में भी लगी है।
BIG BREAKING : यह कैसी राजनीति ? राजनीति या फिर द्वेष नीति, देखें पूरी रिपोर्ट
किंतु चुनाव से पहले झूठे वादे करने के बाद अब विकास का मुद्दा ही गायब है ज्यादातर पार्षद दोनों बड़ी पार्टियों के आलाकमान के आदेश निर्देशन में फसकर अंदर व बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि मुख्य मुद्दा वार्डों के विकास का है जिसके नाम पर जनता द्वारा अमूल्य मत दिया गया था परिषद के पूरे वार्डों में सबसे ज्यादा गंदगी वार्ड 5, 6, 7, 8, में है किंतु इन मुद्दों से पार्षद दूरी बना के चल रहे हैं।