Spread the love

विपक्ष को भी आई जनता की याद!

जनता जनार्दन की शरण में जनप्रतिनिधि !!

आज बात कर रहे हैं देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की जहां चुनाव नजदीक आते ही बरसाती मेंढक की तरह कई नेता अब क्षेत्र के भ्रमण पर निकल चुके हैं !

और जनता जनार्दन के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं,

बीते 4 साल में इन नेताओं को जनता याद नहीं आई।

विपक्ष विहीन रहा देवतालाब विधानसभा

देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का नहीं है कोई कद्दावर नेता ?

ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि बीते 4 साल में कोई भी कांग्रेसी नेता जनता के हित की लड़ाई लड़ने में अपनी क्षमता का उपयोग नहीं किया।

आम जनमानस को यह भरोसा नहीं दिला पाए की यदि सत्ता पक्ष नहीं सुनेगा‌ तो उसकी लड़ाई जनता को साथ लेकर विपक्षी नेता लड़ेंगे।

कांग्रेस पार्टी में अब तक ऐसा कोई‌ भी नेता नहीं जिसकी एक हुंकार पर जनसमूह इकठ्ठा हो जाए!

देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से लगी हुई विधानसभा मऊगंज में ठीक इसके विपरित स्थिति है कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक रहे सुखेंद्र सिंह बन्ना विपक्ष में रहते हुए भी जनता से सीधे जुड़े हुए हैं! उनकी एक हुंकार पर जनसैलाब उमड़ता है मऊगंज विधानसभा को छोड़ दिया जाए तो समूचा जिला ही विपक्ष विहीन रहा।

सबकी अपनी अपनी डफ़ली अपना अपना राग

देवतालाब विधानसभा से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रही विद्यावती पटेल के द्वारा भी बीते 4 साल में जनहित के मुद्दों पर और जनता को साथ लेकर कोई ऐसी लड़ाई नहीं लडी गई जिससे जनता में भरोसा पैदा हो!

सिर्फ जातीय समीकरण के माध्यम से पार्टी में टिकट की दावेदारी दर्ज करवा रही।

बिजनेस मैन नेता कर रहे पद यात्रा

बीते 4 महीने में कांग्रेस पार्टी के बिजनेसमैन नेता एस एस तिवारी

भी चुनाव नजदीक देख क्षेत्र में पद यात्रा निकाल कर क्षेत्र की समस्याओं का जायजा ले रहे!

मजे की बात यह है कि इनकी पद यात्रा में बकायदा क्षेत्रीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को डायरी में लिखा जाता है,

और यह आश्वासन दिया जाता है की जैसे ही हमें वोट देकर विधायक बनाओगे वैसे ही सारी समस्या का समाधान हो जाएगा !

ए अलग बात है कि पद यात्रा में क्षेत्र की जनता का बराबर सहयोग न मिल पाने के कारण ज्यादातर लोग जिला मुख्यालय या फिर अन्य विधानसभा के रहते हैं, आखिरकार मौसमी नेता करें भी तो क्या करें फोटो सूट करवा कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के पास भेजना पड़ता है तभी तो टिकट मांगते बनेगा,

देखिए इतना जनसमर्थन मिला रहा है 

चुनाव देख चौखट चौखट चरण वंदन !

पदयात्रा से ‌सधेगा टिकट का जुगाड़‌ ?

Rewa : आदिवासी नेता को आगे करके गरीब आदिवासियों को प्रताड़ित करने की रची गई साजिश का हुआ भंडाफोड़ , जानें पूरी खबर

बहरहाल इनके बारे में एक

जन -चर्चा और है कि पिछले चुनाव में ये पार्टी के साथ भितरघात किए थे !अब देखना यह है कि यदि इस बार भी पार्टी टिकट नहीं देती, तों क्या फिर इस बार भी विपक्ष के उम्मीदवार का साथ देंगे,या फिर पार्टी के लिए ही काम करेंगे।

BIG BREAKING : सभी स्कूलों में प्रदेश उत्सव आयोजित करें : मुख्य कार्यपालन मंत्री, जानें पूरी खबर

अपना हित सर्वोपरि

देवतालाब से ही कांग्रेस के नेता जो वर्तमान सरपंच पति देवतालाब आनंद सिंह जी भी टिकट की दावेदारी दे रहे हैं।

अपने अग्रणी नेता अजय सिंह राहुल की चौखट पर बराबर दस्तक दे कर टिकट की आस लगाए बैठे हैं! किसी तरह जद्दोजहद के बाद सरपंची का चुनाव जीतने के बाद राजनीतिक अपेक्षा बढ़ गई है।

वैसे राजनीति करने वाले नेताओ की अपेक्षा कभी कम ही नहीं होती वो लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ने पर विश्वास रखते हैं।

लेकिन राजनीति में सफलता के शिखर में वही पहुंचता है जिसके साथ आम जनमानस का साथ हो, और ऐसे इनके साथ दिखाई नहीं दे रहा। देवतालाब सरपंच जो आंनद सिंह जी की धर्म पत्नी है उनके उपर भी विकास कार्यों को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। कुछ दिनों पूर्व प्रिंट मीडिया में भी खूब खबर वायरल हुई थी।

Mauganj news : अब तक के जनप्रतिनिधियों का भाषण वाला विकास, जाने पूरी खबर

अब जन चर्चा यह है की जब सरपंची में देवतालाब पंचायत के विकास पर भ्रष्टाचार हो रहा है, तो यदि कहीं धोखे से विधायक बन गए,तब तो भ्रष्टाचार की पूरी इबारत ही लिख डालेंगे‌ कांग्रेस पार्टी द्वारा भी आनंद सिंह जी के ऊपर विश्वास जताते हुए पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी तो दी है लेकिन अब देखना यह है कि टिकट न मिलने पर पार्टी हित में ही काम करेंगे या फिर,

पूर्व की तरह ‘ अपना हित सर्वोपरि ‘ पर काम करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *