मध्य प्रदेश | भोपाल
मध्य प्रदेश बाघों के आसान शिकार के लिए इंटरनेशनल शिकारियों की सबसे महफूज जगह बन गया है।
MP BREAKING : फिर लगे सीएम के पोस्टर, लिखा – 50 फीसदी लाओ फोन पे काम कराओ, जानें पूरी खबर
यही कारण है कि यहां बाघों के शिकार की घटनाएं सुर्खियों में बनी रहती हैं।
अब तक टाइगर स्टेट कहते हुए हमें जहां गर्व महसूस होता था, और
वहीं आज शर्मिंदगी और अफसोस भी होगा कि इस साल देश में सबसे ज्यादा मौतें इसी अजब-गजब एमपी में दर्ज की गई है।
MP BREAKING : सुरक्षित नहीं माहौल, बेटियां कैसे निकलें घर से बाहर ? जानें पूरी वारदात
वहीं पकड़े गए शिकारियों से पूछताछ में हुए इंटरनेशनल गिरोह के एक्टिव होने के खुलासे के बाद फिर
केंद्र सरकार ने एमपी समेत देश के 8 टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
MP BREAKING : मन की बात साझा कर लाडली बहने जीत सकेंगी पांच हजार रूपए, जानें पूरी प्रक्रिया
इसके साथ ही तीन बाघ बहुल वन क्षेत्रों में भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
जानकारी के अनुसार एमपी में बाघों का शिकार करने के लिए शिकारियों का पूरा एक नेटवर्क है और
जो स्थानीय कर्मचारियों से शुरू होता है और नेशनल-इंटरनेशनल शिकारियों पर खत्म होता है।
MP EDUCATION NEWS : कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा 17 जुलाई को, 10वीं की 18 से, जाने पूरी खबर
खुद अधिकारी बताते हैं कि टाइगर रिजर्व के निचले स्तर के कर्मचारियों की मदद से इन घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
फिर कर्मचारियों का संपर्क आसपास के स्थानीय शिकारियों के साथ होता है
और इन शिकारियों का संपर्क नेशनल और इंटरनेशनल शिकारियों से होता है।
MP BREAKING : बागियों ने भाजपा को किया बेचैन, शिवराज की चेतावनी का भी नहीं हो रहा असर, पढ़िए पूरी खबर
इस साल मारे गए 99 बाघ, एमपी में अकेले 26
इस साल अब तक देश में 99 बाघ मारे गए हैं।
जिनकी मौत का कारण या तो शिकार था या दुर्घटना, आपसी संघर्ष या फिर कोई अन्य कारण ।
लेकिन सबसे ज्यादा बाघ एमपी में मारे गए।
इन 99 बाघों में से अकेले एमपी में पिछले छह महीने में 26 बाघों की मौत हो चुकी है।
BIG BREAKING : 16 साल बाद आम जनता के अधिकार RTI act की जीत हुई, जानें क्या था पूरा मामला
तो दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र का नाम है। यहां 19 बाघ मौत की नींद सोए हैं।
तीसरे नंबर पर उत्तराखंड यहां 12 बाघ मर चुके हैं। वहीं कुमाऊं में सात मौतें दर्ज की गई हैं।
इस मामले में राज्य सरकार के साथ ही केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय भी जांच बैठा चूका है।
चंद्रयान – 3 : चंद्रयान – 3 का फोकस चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित लैंड करना, पढ़िए पूरी खबर
पकड़े गए तस्करों से मिली जानकारी के बाद किया अलर्ट
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के एडिशनल डायरेक्टर एवी गिरिशा ने संबंधित राज्यों के पीसीसीएफ
वाइल्ड लाइफ, – चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन और रिजर्व निदेशकों को एक पत्र भेजा है।
ICC CWC 2023 : भारत – पाकिस्तान का महामुकाबला 15 अक्टूबर को होगा, जारी हुआ पूरा शेड्यूल
इन आठ टाइगर आपको यह जानकर वाकई अफसोस होगा
कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक बाघों की मौतों के मामले में रिजर्व में किया एमपी नंबर वन पर है।
टाइगर रिजर्व में अंतरराष्ट्रीय शिकारी गिरोह के घुसने के इनपुट के बाद केंद्र सरकार ने विश्व प्रसिद्ध
जिम कॉर्बेट पार्क और राजाजी पार्क समेत एमपी, उत्तराखंड, यूपी और कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
इसके साथ ही तीन बाघ बहुल वन क्षेत्रों में भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।