Spread the love

नशा हमारे देश के लिए ही नहीं, बल्कि सारी दुनिया के लिए चिंता का विषय है।

दुनिया में जो सामाजिक अपराध बढ़ रहे हैं, इसका मुख्य कारण नशा भी है।

हमारे देश में भी नशा नासूर बन गया है। देश के विकास में युवा वर्ग का सबसे बड़ा योगदान होता है।

BIG BREAKING : पुलिस अधिकारी के पास ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का कोई अधिकार नहीं, जानें पूरी ख़बर

स्वस्थ और तंदुरुस्त युवा देश को विकास को रफ्तार दे सकते है। लेकिन बहुत अफसोस की बात है

कि आज भारत के कुछ युवा नशे के आदी होकर अपनी जिंदगी को नरक बना रहे हैं।

नशा नाश का दूसरा नाम है। जिसने भी नशे का दामन एक बार पकड़ लिया,

उसे नशा मौत के मुंह तक भी ले जाता है। साथ ही उसके घर-परिवार का भी कई बार नाश कर देता है।

BIG BREAKING : Pubg game के आदी बेटे ने माता- पिता को उतारा मौत के घाट, Online game से बदल गया था आरोपी का व्यवहार, जानें पूरी खबर

नशा जानलेवा, घर-परिवार बर्बाद करने वाला भी है,

फिर भी न जाने क्यों कुछ लोग नशे को गले लगाने से बाज नहीं आ रहे?

Amar republic

खासतौर पर कुछ युवा नशे को गले लगा अपनी तो जिंदगी बर्बाद करने के साथ

अपने मां-बाप के अरमानों को चकनाचूर कर रहे।

युवाओं को यह भी याद रखना चाहिए कि नशा न तो कोई फैशन है और न ही किसी दुख की दवा ।

BIG BREAKING : यदि आप के घर में है 5 वर्ष के बच्चे तो यह टीका क्यों है जरूरी देखें पूरी खबर

आज हमारे देश में जो अपराध और अनैतिक काम बढ़ रहे उनका मुख्य कारण नशा भी है।

नशा इसके आदी इंसान की बुद्धि भ्रष्ट कर देता है। यह समाज के लिए भी अभिशाप है।

BIG BREAKING : बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी का क्या हाल किया, समझने की जरूरत, जानिए किसने कही यह बात

नशे पर लगाम कसने के लिए समाज को एकजुट होना पड़ेगा, समाजसेवी संस्थाओं को आगे आना पड़ेगा।

मीडिया को भी इसके लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *