Spread the love

रीवा/मध्यप्रदेश

अपनी कार्यकुशलता एवं सरल-सहज स्वाभाव को लेकर समाज में लोगों के बीच चर्चित रहने वाले मार्तण्ड क्रमांक-३ के शिक्षक राममित्र द्विवेदी एक लम्बे समय के बाद आज़ सेवानिवृत्त हो गए।

REWA NEWS : चुनाव को देख अध्यक्ष की हो रही कोरी घोषणाएं ‌? देखें पूरी रिपोर्ट

शिक्षक राममित्र द्विवेदी जी का जन्मस्थान रीवा जिले के सिरमौर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत सथिनी चौरा ग्राम में स्थित है एवं वर्तमान समय में निवास रीवा के बोदा बाग आनन्द नगर में है।

REWA NEWS : पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने चित्र किरण वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा स्थापित इकाई का किया लोकार्पण, जानें पूरी खबर

श्री द्विवेदी जी लगातार विगत 13 वर्षों से अपनी सेवाएं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक-३ में देते हुए आज़ वहीं से सेवानिवृत्त हो गए वहीं उनके द्वारा विद्यालय छोड़ने पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं उनके प्रिय शिष्यों ने उन्हें शाल और श्रीफल भेंट कर नम आंखों से विदाई दी।

REWA NEWS : कलेक्टर का एक्शन, रीवा के दो पटवारी निलंबित, जानें पूरी खबर

अपनी ईमानदारी और कर्मठता को लेकर लोगों के बीच चर्चित रहने वाले शिक्षामित्र श्री राममित्र‌ द्विवेदी ने शिक्षा विभाग में अपनी सेवा के दौरान शिक्षण-प्रशिक्षण के साथ-साथ लोकहित में भी खूब कार्य किए जिससे उनके चाहने वालों की संख्या अत्यधिक है।

AMAR SPECIAL : आईपीएस अधिकारी से सुधर रही क्षेत्र की कानून व्यवस्था, पढ़िए पूरी खबर

वहीं श्री द्विवेदी के सेवानिवृत्त होने की सूचना मिलते ही उनके निज निवास आनन्द नगर बोदा‌बाग में उनके चाहने वालों एवं करीबियों के आने-जाने का सिलसिला चालू है वहीं उनके चाहने वालों ने उनके सम्मान समारोह को लेकर जल्द ही एक कार्यक्रम रखने की बात कही।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *