BIG BREAKING : हम बात करने जा रहे है रीवा मुख्यालय अंतर्गत MPEB कार्यालय कार्यपालन यंत्री शहर संभाग रीवा की है जहा पर इतने बड़े विद्युत क्षेत्र में सैकड़ो उपभोक्ता प्रतिदिन कार्यालय आते है लेकिन उनके लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही है जिस कारण उपभोक्ता पानी के लिए इधर उधर भटकते नजर आए,जब वहा पर मौजूद कर्मचारियो से पूछा गया तो बताया गया सामने घड़े में पानी है लेकिन जब जाकर देखा गया तो तीनों घड़े खाली पड़े थे और उपभोक्ता पानी की तलाश में घूमते रहे लेकिन कही पानी नजर नही आया।
MAUGANJ NEWS : परिषद अध्यक्ष ने पार्षदों के आरोप को बताया निराधार, जाने पूरी खबर
इस भीषण गर्मी में जब पानी के व्यवस्था के बारे में वहा के कर्मचारियो से पूछा गया तो कोई जाबाव देने को तैयार नही था।
जबकि उन्ही उपभोक्ताओं को विभाग के लापरवाही से भारी भरकम बिल भेज कर परेशान किया जाता है और वो कार्यालय का चक्कर काटते रहते है लेकिन कार्यालय में उनके लिए पानी तक की व्यावस्था नही है और जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए है।