amar republic
Spread the love

भोपाल। CM Ladli Behna Scheme Amount सीएम शिवराज सिंह ने लाड़ली बहन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं के लिए सौगात दी। सीएम ने कार्यक्रम में बहले संबोधन दिया फिर बहनों के खाते में 1000 रुपए की राशि जमा की। योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ 20 लाख महिलाएं लाभान्वित हुईं।

MADHYA PRADESH NEWS : संघ के सर्वे में भाजपा की स्थिति और हुई कमजोर, 160 सीटों पर भाजपा के खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकम्बेंसी, जाने पूरी खबर

सिंगल क्लिक के जरिए राशि ट्रांसफर की जबलपुर में आयोजित ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की राशि का वितरण कार्यक्रम के तहत सिंगल क्लिक के जरिए राशि ट्रांसफर की। इस दौरान सीएम ने बहनों से संवाद करते हुए कहा कि रुपयों का इंतजाम करूंगा और राशि बढ़ाता जाऊंगा, 1230 रुपए करूंगा, फिर 1500 रुपए महीना कर दूंगा ।

REWA : विधानसभा देवतालाब 72 मे कांग्रेस बंटाधारो के सहारे 2023 के फतेह की तैयारी में, जाने पूरी खबर

लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाई जाएगी

सीएम ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की राशि बढ़ाते हुए मैं 1500 रुपए तक नहीं रुकूंगा, 2000 करूंगा, 2500 रुपए करूंगा। धीरे-धीरे यह राशि 3000 रुपए तक कर दी जाएगी।

BIG BREAKING : भारत मे सबसे बड़ा रेल हादसा, जिम्मेदार कौन ? आखिर प्रधान मंत्री इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे? जाने पूरी खबर

सीएम शिवराज सिंह ने कही यह बात

सीएम ने कहा कि नारी तू नारायणी है। नारी का सम्मान भारतीय संस्कृति में हजारों सालों से है। राम के पहले सीता का नाम आता है। श्याम के पहले राधा का नाम आता है। कांग्रेस पर बरसे सीएम शिवराज सिंह चौहान ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ कार्यक्रम में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की बातों में मत आना। वह झूठ बोलते हैं।

सीएम शिवराज सिंह की बड़ी बातें

– लाड़ली बहना योजना का पैसा बढ़ेगा

-बहनो के लिए अब पंच सरपंच के लिए आरक्षण करूंगा

– कांग्रेस के लोग झूठे आरोप लगाते है, कमलनाथ ने मेरी योजना बंद कर दी थी

– लाड़ली बहना योजना चलाई ताकि गरीब बहनें लाभान्वित हों

-जल्दी 600 रुपए वाली पेंशन एक हज़ार रु. की जाएगी

– लाड़ली बहना सेना सरकार की योजना को लोगों तक पहुंचाएगी


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *