विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में
एक भक्त ने दानपात्र में 100 करोड़ रुपये का चेक जमा किया।
जब मंदिर के अधिकारियों ने संबंधित बैंक को चेक भेजा तो वे यह जानकर हैरान रह गए कि
भक्त के खाते में सिर्फ 17 रुपये थे। चेक की तस्वीर गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आई,
BIG BREAKING : देश के चौथे स्तम्भ की शक्ति और समाज पर इसका प्रभाव, जाने पूरी खबर
और इस पर बोड्डेपल्ली राधाकृष्ण नाम के शख्स का साइन था।
भक्त ने कोटक महिंद्रा बैंक के इस चेक पर तारीख नहीं लिखी है।
चेक से पता चलता है कि इसे जमा करने वाले
शख्स का अकाउंट विशाखापत्तनम में बैंक की ब्रांच में है।
मंदिर के अधिकारियों को हुआ था गड़बड़ी का शक
जब मंदिर निकाय के अधिकारियों को हुंडी में चेक मिला तो वे इसे कार्यकारी अधिकारी के पास ले गए।
BIG BREAKING : पुलिस अधिकारी के पास ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का कोई अधिकार नहीं, जानें पूरी ख़बर
उन्हें कुछ गड़बड़ महसूस हुई और उन्होंने अधिकारियों से संबंधित बैंक शाखा से यह जांच करने को कहा कि
क्या दाता के खाते में वाकई 100 करोड़ रुपये हैं? तब मामले की सच्चाई सामबे आई।