Spread the love

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल को बैन करने को लेकर कहा, बजरंग बली को आप मानते हो, बजरंग बली की तुलना बजरंग दल से करना धार्मिक था कि अधार्मिक? मैं मोदी जी से कहता हूं कि आपने बजरंग बली की तुलना गुंडों की जमात बजरंग दल से की है। माफी मांगिए । मैं हनुमान भक्त हूं। मुझसे बड़े हनुमान भक्त कमलनाथ जी हैं। उन्होंने छिंदवाड़ा में देश की सबसे बड़ी मूर्ति लगाई है। मोदी जी ने हमारी आस्था को अपमानित किया है। मोदी जी माफी मांगें।

दिग्विजय सिंह बुरहानपुर दौरे पर हैं। स्थानीय सर्किट हाउस पर आज सुबह 10 बजे उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह कहते हैं कि कर्जा माफ ही नहीं हुआ। भाजपा कहती है कर्जा माफ ही नहीं हुआ। शिवराज सिंह जी आपके जैत गांव में आपका निवास जहां है, वहां के आपके रिश्तेदारों की सूची हमारे पास है, जिनके कर्जे माफ हुए हैं।

रीवा : जिला पंचायत सीईओ ने जवा जनपद के 10 भ्रष्टाचारियों के नाम जारी किये बसूली राशि।

कमलनाथ का सिखों के दंगों से कोई लेना-देना नहीं

सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि नकुलनाथ जब अमेरिका में थे, तब देख में सिख नरसंहार हो रहा था। इसी को लेकर जब दिग्गी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 1984 में हुए दंगों को लेकर लगभग 40 साल बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हुई। अटल जी के समय भाजपा की सरकार 6 साल रही। केंद्र में गैर कांग्रेसी सरकारें रहीं। आज तक मुकदमा दायर क्यों नहीं हुआ कमलनाथ जी पर। कमलनाथ जी डरकर उनके घर नहीं चले जाएंगे। वे हिम्मत वाले व्यक्ति हैं और उनका कोई लेना-देना नहीं था सिखों के दंगों से। यहां तक कि आप छिंदवाड़ा के सिख लोगों से पूछ लीजिए कि कमलनाथ ने उनके लिए कितना किया है। प्रदेश के हमारे सिख समुदाय के लिए कितना किया है।

रीवा : भ्रष्टाचारी को मिला समिति प्रबंधक का प्रभाव, फिर शुरू हुआ भ्रष्टाचार का खेल, जाने आखिर क्या है मामला

 शिवराज भाजपा के पास फॉर्च्यूनर है

दिग्विजय सिंह ने कहा, आज भाजपा बंट गई है। शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा। आपके बुरहानपुर में भी कई आरएसएस और जनसंघ के परिवारों में जाकर पूछ लो । जो दलाल भाजपा के ठेकेदार नए-नए तैयार हो गए। महाराज और शिवराज भाजपा के पास फॉर्च्यूनर है, पुराने जनसंघियों के पास साइकिल तक नहीं है। साइकिल से चल-चल के, चने खा-खाके, जिन्होंने जनसंघ को जमाया कहां हैं वो लोग? कौन पूछ रहा है उनको?

हालात यह है कि सागर जिले के सभी भाजपा मंत्री, विधायक ने जाकर शिकायत की है महाराज भाजपा के नेता गोविंद सिंह राजपूत की। इसको ठीक करो नहीं तो हम लोग इस्तीफा देंगे। ये तो शुरुआत है। अभी तो टिकट बंटते समय देखना महाराज भाजपा की हालत क्या होती है। महाराज को समझ में नहीं आएगा कि कहां आ गए।

कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के खिलाफ याचिका पर बहस कर रहे वकील को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, जज ने वकील को कहा भेज दूंगा जेल, याचिका को किया निरस्त, जाने क्या है मामला

मध्यप्रदेश में 20 साल में भ्रष्टाचार बढ़ा

दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में घोटालों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा- तुलना करना है तो आ जाओ शिवराज सिंह चौहान | 20 साल में किस कदर भ्रष्टाचार बढ़ा है। डंपर केस का क्या हुआ? व्यापमं का क्या हुआ? घोटले पर घोटाला। ई-टेंडरिंग के घोटाले का क्या हुआ? पाकिस्तान के लिए जासूसी करते बजरंग दल के लड़के पकड़े गए, भाजपा आईटी सेल के लोग पकड़े गए, उसका क्या हुआ? उन पर राजद्रोह का मुकदमा क्यों दर्ज नहीं हुआ? उनकी जमानत कैसे होने दी? आ जाओ सामने, पोषण आहार में खा गए, बच्चों की ड्रेस में खा गए, नीचे से ऊपर तक लोग खा रहे हैं। तोल कांटे में प्रोग्रामिंग की हुई है। ये सारा जवाब दें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *