सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में शुरू हुआ चर्चाओं का दौर।
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में एक कार्यक्रम के दौरान ऐसी बात कह दी
जो प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बन गई है।
MP BREAKING : आखिर क्यों अमित शाह बार- बार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे है ? जानिये वजह
सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर में चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को हितलाभ देने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान सीएम शिवराज ने हितग्राहियों को लाभ तो वितरित किया ही साथ ही चरण पादुका भी पहनाईं।
MADHYA PRADESH NEWS : सागर जनसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का ऐलान, लगाई वादों की झड़ी, जाने पूरी खबर
जब चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि ऐसा भैया नहीं मिलेगा जब मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा।
अब इस बयान के अलग अलग मायने निकाले जाने लगे हैं। तो आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच से लाडली बहना योजना का जिक्र कर रहे थे और
इसी दौरान उन्होंने सभा में आई बहनों को संबोधित करते हुए ये बात कही।
SIDHI BREAKING : सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला कल बीजेपी से दे सकते हैं इस्तीफा : सूत्र
सीएम ने इस दौरान ये भी कहा कि मैंने राजनीति की परिभाषा बदल दी है,
कांग्रेस का राज आपने वर्षों देखा, कभी जनता के लिए ऐसी चिंता होती थी क्या? मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं।
कभी किसी ने सोचा था कि बहनों के खाते में हर महीने पैसे आएंगे लेकिन मैंने ऐसा किया।
कमलनाथ पर बरसे CM,
सभा के दौरान लाडली बहना सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करने के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और कमलनाथ पर तीखा हमला भी बोला।
सीएम शिवराज ने कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो हर वक्त पैसे का रोना रोते रहते थे।
पैसे नहीं हैं, सरकार का खजाना खाली है, कहां से लाऊं क्या करूं।
उन्होंने कई योजनाएं बंद कर दीं लेकिन मेरे पास विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है।
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से सभी को बीजेपी को चुनाव में जिताने का संकल्प भी दिलाया।