स्लग- एमएमए फाइटर जय ने जीता ब्रॉन्ज मेडल। स्टेट वुशू चैंपियनशिप में जीत चुके हैं गोल्ड मेडल।
19 वर्ष की उम्र में रोशन किया क्षेत्र का नाम। मिक्सड मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2023 लखनऊ में हासिल किया मेडल।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, एजुकेशन,सिनेमा,क्रिकेट, एथिलेटिक्स,ओलंपिक्स हर क्षेत्र में रीवा के टैलेंट का जलवा बरकरार है। रीवा अचीवर्स में अब एक और नाम शामिल हो गया है एमएमए फाइटर जय द्विवेदी का, जिन्होंने 19 साल की उम्र में वो मुकाम हासिल किया है, जिसे पाने के लिए बरसों की कड़ी मेहनत और हार्ड कोर डेडिकेशन की जरूरत होती है।
पर्यावरण विषेश : नवीन जिला में फोटोशूट तक रहा पर्यावरण, जाने पूरी खबर
एमएमए फाइटर जय द्विवेदी ने लखनऊ में आयोजित मिक्सड मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2023 में पंजाब के खिलाड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। जय द्विवेदी मूलतः रीवा जिले के अमरिया गांव से ताल्लुख रखते हैं, कद-काठी से मजबूत जय द्विवेदी ना सिर्फ एमएमए फाइटर हैं बल्कि बॉडी बनाने का भी शौख रखते हैं। कुछ ही महीने पहले जय द्विवेदी ने स्टेट वुशू चैंपियनशिप पन्ना में गोल्ड मेडल हासिल किया था और उससे पहले आरजीपीवी द्वारा आयोजित बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं।