मंगलवार को कलेक्टर मऊगंज द्वारा पीएम श्री विद्यालय पन्नी का निरीक्षण किया गया,
जहां अनेक समस्याएं देखने को मिली कलेक्टर द्वारा बच्चों से बात की गई तो
जानकारी मिली कि रोजाना एक जैसा खाना समूह द्वारा दिया जाता है।
MAUGANJ NEWS : मऊगंज जिले के बहुती जलप्रपात में सामूहिक दुष्कर्म, जाने पूरी खबर
पुराने बोर होने के कारण पानी में तेल युक्त पदार्थ जैसा निकलता है एवं
बिजली की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई।
पुरानी केबिल और तार टूटे हुए मिले कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा
रुक्मणी स्वसहायता समूह को कार्य से पृथक करने का निर्देश दिए गए।
वहीं पीएचई द्वारा पानी के गुणवत्ता सुनिश्चित कर रिपोर्ट देंवे एवं
बिजली विभाग द्वारा केवल तार एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।