पांच सूत्री मांगों के साथ डीई कार्यालय में जिला युवक कांग्रेस की अगुवाई में धरना दिया गया।
कई महीनों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह धराशाई हो गई थी,
कई वर्षो पुरानी केविल कम क्षमता के ट्रांसफार्मर बिजली कर्मचारियों की कमी,
उनको मिलने वाली सुविधाओं के अभाव में बिजली पूरी तरह चरमरा चुकी थी।
अघोषित कटौती के बीच जहां किसानी एवं उमस का समय है,
इस दौर में जहां बिजली व्यवस्था मूल आवश्यकता है,
ठीक इसके विपरीत बिजली विभाग बिजली व्यवस्था नहीं दे पा रहा था।
जिसको लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय में हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
साथ ही कई मुद्दों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया,
कार्यक्रम में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी द्वारा
उक्त समस्या को लेकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया,
वही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना उपस्थित रहे।
बिजली समस्या सुधार हेतु प्रदर्शन में बृजवासी पटेल, संजू तिवारी, विश्वनाथ मिश्रा, बसंत मिश्रा, शेख मुख्तार सिद्दीकी,
वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद अभय राज बंसल अरविंद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस प्रदर्शन में मंच पर से युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष और
नगर परिषद अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में एमपीईबी और मध्य प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
अमर रिपब्लिक, मिथिलेश त्रिपाठी