मऊगंज। करोड़ों रुपए की लागत से बन रही एक ऐसी ऐतिहासिक बिल्डिंग जो 2017 से निर्माणाधीन है, यह ऐतिहासिक बिल्डिंग हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती है, मऊगंज विधानसभा में चाहे सत्ता पक्ष के विधायक हो या विपक्ष के विधायक दोनों ही विधायकों ने इस निर्माणाधीन भवन का क्रेडिट लेने से पीछे नहीं हटते, हद तो तब होती है कि जब इस निर्माणाधीन बिल्डिंग के निर्माण के लिए मऊगंज विधायक को सत्ता पक्ष में रहते हुए लोकार्पण का क्रेडिट लेने के लिए धरना तक भी देना पड़ा।
MAUGANJ NEWS : आगें कह मृदु वचन बनाई, पाछे अनहित मन कुटिलाई। जाने शियासत से जुङे इस मुहावरे का अर्थ
लेकिन मऊगंज के वर्तमान विधायक माननीय श्री प्रदीप पटेल जी लोकार्पण के बाद इस सिविल अस्पताल की तरफ देखना ही बंद कर दिए, मऊगंज विधायक द्वारा जिस नवनिर्मित भवन का 1 वर्ष पूर्व लोकार्पण किया गया वह आज धीरे-धीरे खंडहर में ही तब्दील हो गया।
MAUGANJ NEWS : मऊगंज के पार्षदों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन खत्म, जानें पूरी रिपोर्ट
ठेकेदार द्वारा करोड़ों से बन रहे नवनिर्मित भवन में किस तरह गुणवत्ता को ताक पर रख के आईना दिखाया जा रहा है यह अपने आप में ही एक बड़ा सवाल है बड़ी बात यह है कि पुलिस हाउसिंग बोर्ड को इस नवनिर्मित भवन की निगरानी की जिम्मेदारी है और इस बोर्ड में बैठे हुए कर्मचारियों का मुख्यालय से कभी बाहर निकलना ही नहीं होता।
MAUGANJ NEWS : पार्षदों की गुटबाजी से रुका वार्ड का विकास, जाने पूरी खबर
बोर्ड की क्या बात करें जब इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ही नहीं सोचते कि यह भवन हमारे क्षेत्र की जनता जनार्दन के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए बन रहा है। इसकी निगरानी करना आवश्यक है, जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री का यह स्लोगन है कि ना खाएंगे और ना खाने देंगे वही मऊगंज में ठीक उसके विपरीत तुम भी खाओ हमें भी खिलाओ की नीति पर हर काम चालू है।