Spread the love

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के दो प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस सक्रिय हो गए हैं,

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रादेशिक चुनाव समिति गठित कर दी है,

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेके्रटरी केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को इस आशय का पत्र जारी किया है।

Amar republic

प्रदेश चुनाव समिति का चेयरमैन पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को बनाया गया है,

समिति में विंध्य से तीन बड़े नेताओं को जगह दी गई है।

MP NEWS : आखिर किस बजह से ओबीसी आरक्षण संबंधी सभी मामले इंदौर से जबलपुर ट्रांसफर किए जा रहे हैं, जानें यहां

जिसमे सीधी के कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल और कमलेश्वर पटेल को प्रदेश चुनाव समिति में शामिल किया गया है,

वहीं रीवा से राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल को भी प्रदेश चुनाव समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।

MP BREAKING : जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर कार्यालय के उपायुक्त खंड में बाबू को ₹20000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया, जानें पूरी खबर

इसके अलावा, समिति में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,

सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, विवेक तन्खा, तरुण भनोत, नकुलनाथ, सज्जन वर्मा,

डॉ विजयलक्ष्मी साधौ, ओमकार मरकाम, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी व

आरिफ मसूद को भी शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 जो नवम्बर य दिसंबर माह में सम्भावित है,

इसलिए भाजपा प्रदेश चुनाव समिति विगत सप्ताह ही घोषित कर दी है,

वही कांग्रेस ने भी घोषित कर दिया है।

MP BREAKING : मप्र के कर्मचारियों को 35 साल की सेवा पर मिलेगा चतुर्थ समयमान वेतनमान, दो से लेकर दस हजार रुपये का लाभ, जानें पूरी खबर

अब टिकट वितरण में देखना होगा कि कौन-सी पार्टी पहले टिकट घोषित कर पाती है।

कांग्रेस ने कठिन सीट में इसी माह प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी बना ली है।

इसी तर्ज पर भाजपा के अंदरखाने में भी चर्चा है कि पार्टी कमजोर सीट पर जल्दी प्रत्याशी घोषित कर सकती है,

ताकि चुनाव से पहले प्रत्याशी को क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने का पर्याप्त अवसर मिल सके।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *