वर्ष के अंतिम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
केन्द्रीय नेतृत्व ने पूरी तरह से प्रदेश में मोर्चा सम्भाल लिया है।
विंध्य में दावेदारों को परखने के साथ मैदानी स्तर पर भाजपा की स्थिति का सर्वे यूपी-बिहार और
गुजरात के विधायक करेगें। धरातल में पार्टी की स्थिति के आधार पर उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगेगी।
यूपी के भाजपा विधायक विध्यं में दस्तक दे चुके हैं,
सर्वे का आधार क्या होगा और किस तरह से सर्वे कर रिपोर्ट सौंपनी है,
इसका विधिवत प्रशिक्षण विधायकों का दिया गया है।
भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के राडार पर विंध्य की अहम 20 सीटे है।
रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली जिले की सीटो के सर्वेक्षण के लिये विधायको के नाम तय कर दिये गये है।
MP NEWS : सितंबर के पहले पखवाड़े में लगभग सौ उम्मीदवार घोषित कर सकती है कांग्रेस, पढ़िए पूरी खबर
सात दिवसीय प्रवास पर पहुंचे रविवार को यूपी के विधायक भूपेश चौबे सिरमौर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे।
जहां पार्टी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर
चुनाव की तैयारियों एवं क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया।
MP NEWS : चुनावी साल में बदले दिग्विजय सिंह के सुर, बजरंग दल को लेकर कह दी ये बड़ी बात
वही मतदाताओं एवं विधायक की स्थिति का जायजा लेने के लिए आम जनमानस के घरों पर पहुंच रहे हैं।
इसी तरह विधायक आशीष सिंह देवतालाब पहुंचे,
पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया।
इसी तरह अन्य विधानसभा क्षेत्रो में संबंधित विधायक नव् टटोलने पहुंच रहे है।
क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने और दावेदारों की मजबूती का आकलन करने के बाद
अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेगें। उसके बाद पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करेगी।
एक तरह से यह भाजपा का ओपन सर्वे है, कई विधानसभा में तो पुराने नाम पर ही सहमति बननी है,
लेकिन जहां पर नये लोगो को मौका देना है वह लोग क्षेत्र में तेजी से सक्रिय हो गये है।
पूर्व में किये गये सर्वे में विंध्य की लगभग 10 सीटे बेहद कमजोर बताई गई थी और
इन सीटो पर भाजपा की विशेष नजर है।
रीवा की दो सीटे ऐसी है जहां पर जिताऊ प्रत्याशी के तलाश में भाजपा इस समय है।
हो सकता है कि कुछ नये लोग जल्द ही पार्टी में शामिल हो जाए।