जिला किसान कांग्रेस कमेटी रीवा के अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह पिन्टू ने कहा है कि
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी जी की अध्यक्षता में
मऊगंज बिधानसभा अन्तर्गत दिनांक 28 अगस्त को ग्राम मलैगंवा, हर्दी और
पटेहरा में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया था,
जिसमें आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने
श्री रामचरित मानस की चौपाई का उल्लेख करते हुए कांग्रेस सरकार और
कमलनाथ जी पर बांझ होने का आरोप लगाया है ऐसी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है,
आदरणीय दर्शन सिंह चौधरी जी जहां तक मुझे जानकारी है नाम के अनुरूप आप दार्शनिक भी हैं।
आपने दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर किया है लेकिन आप की बाते काल्पनिक और झूठी हैं।
आपने विधायक मऊगंज को लाडले विधायक की संज्ञा दी है,
क्या मऊगंज क्षेत्र की जनता की राय आपने पूंछी उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया है
आमजनों में उनका कार्यो की क्या चर्चा है यह भी आपको देखना चाहिए था।
MAUGANJ NEWS : संगठन ने जताया मृगेंद्र सिंह पर भरोसा ! प्रदीप पटेल का टिकट कटना तय ? जानें पूरी खबर
आने बाले चुनाव में आपके लाडले का क्या हश्र होगा इसका जबाब क्षेत्र की जनता देगी।
आपने कहा कि किसानो को बिजली पर्याप्त मिल रही है, उनको घरेलू कनेक्शन,
सिंचाई कनेक्शन हेतु अलग-अलग बिजली दी जाएगी,सूखे की स्थिति को देखते हुए सर्वे कराया जाएगा।
रीवा-प्रयागराज, मनगंवा वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग को आपने विकास बताया गया है।
क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री को विकास पुरूष,किसान हितैषी माना है।
आप को पता है कि उपरोक्त दोनो राजमार्ग कब स्वीकृत हुए थे और किसने किया था।
आपकी सरकार की अक्षमता के कारण इसको बनने में कितने साल लग गए और
रिस्ते में चलते समय गुणवत्ता का एहसास भी आपको हुआ होगा।मै पूछना चाहता हूं।
आपसे और धन्यवाद भी देना चाहता हूं कि आप अपने मुख्यमंत्री के नक्शे कदम पर ही चल रहें है।
आपको पता है आपके लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने अभी तक कितने हजार घोषणाएं की है और
कितनी पूरी हुई हैं आप इतनी दूर मऊगंज भोपाल से चल कर पंहुच गए थे,
तो किसी गांव के अन्दर जाकर किसानो की स्थिति देख लेते ट्रांसफार्मर जले पडे है,
केबल खराब है,तार लटके हुए हैं दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं,किसान बोल्टेज समस्या से जूझ रहें हैं।
कुछ माह पूर्व जिले में ओला बृष्टि हुई थी किसानों की सरसो,चना,मसूर,गेंहू की फसल नष्ट हुई थी।
आपकी सरकार ने कागज पर सर्वे भी कराया था क्या इसका मुआवजा जिले के किसानों को मिला।
आपने गौ सेवा और गौ रक्षक की बात किया कि उन्हे 900 रूपए हर माह मिलता है।
रीवा से मऊगंज के रास्ते में आपको कितनी गाए और आवारा मवेशी दिखे होगे, इससे आपको अन्दाजा लग गया होगा।
जिले के अधिकांश किसान इस बारिश के मौसम में पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, खेती की बात छोडिए।
हर घर में नल और नल में जल स्लोगन मात्र बन कर रह गया है।
MAUGANJ NEWS : जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी मऊगंज विधायक की टिफिन बैठक !
आपने माइक्रो लिफ्ट इरीगेशन की बात की आपको पता है,
लगभग 750 करोड की नईगढ़ी माइक्रो लिफ्ट इरीगेशन का काम रीवा जिले में कल रहा है,
जिसे दो साल पूर्व पूरा होना था आज दिनांक तक आधा काम भी पूरा नही हुआ।
इस परियोजना से जिले के 235 राजस्व गांव प्रभावित होंगे,
आपने कभी सरकार से पूछा कि यह परियोजना आज दिनांक तक अपूर्ण क्यों है ?
MAUGANJ SPECIAL : मऊगंज के सियासी समर में कौन पड़ेगा किस पर भारी ? जानें सिर्फ यहां
रीवा जिले का किसान सब समझता है आपके झूठ,दिखावा,भय,भ्रष्टाचार से अब किसान ऊब गया है
इसलिए आगे आने बाले चुनाव में आपके वक्तव्य का जबाव रीवा जिले का किसान अवश्य देगा यह बताएगा कि कौन बांझ है कौन उपजाऊ।