मंडला. सीधी में हुए पेशाबकांड का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है कि
मध्यप्रदेश में एक और पेशाबकांड सामने आ गया है।
इस बार मामला मंडला जिले का है,
जहां के बिछिया विकासखंड के एक स्कूल में छात्राओं की पानी की बोतल में शरारती लड़के पेशाब भर देते हैं।
बार-बार होने वाली इस शर्मनाक घटना से तंग आकर जब छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन औऱ
अपने परिजनों को इसके बारे में बताया तो हंगामा हो गया।
पानी को बोतल में भर देते हैं पेशाब
बिछिया विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल लफरा में ये शर्मनाक मामला सामने आया है।
स्कूल की छात्राओं का कहना है कि कुछ शरारती लड़के उनकी पानी की बोतल में पेशाब कर रख देते हैं।
शुरुआत में तो उन्होंने लड़कों की इन हरकतों को नजर अंदाज किया लेकिन अब बात हद से गुजर गई है।
बच्चियों ने शाला प्रबंधन को भी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं।
जिसके बाद बच्चियों ने अपने पालकों को इसके बारे में बताया तो पालकों ने इसकी सूचना,
ग्राम कोटवार को दी। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग,
शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद बच्चियों के परिजनों और ग्रामीणों ने मांग की है कि
वर्तमान शाला प्रबंधन समिति को भंग करते हुए
प्रभारी प्राचार्य को हटाने के साथ ही इस तरह की हरकत करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
नहीं तो बच्चियों को इस शाला में कोई नहीं पढ़ाना चाहेगा।
बता दें कि ये स्कूल बीते दिनों विदाई समारोह में शराब और
कबाब के साथ ही बच्चियों को फिल्मी गानों पर नचाने के लिए भी सुर्खियों में आया था।