Spread the love

विधानसभा मऊगंज के सभी प्रत्याशियों का निरंतर सभी का क्षेत्रीय भ्रमण चलता रहा इस दौरान 17 नवंबर को मतदान प्रक्रिया भी पूरी हो गई।

मध्यप्रदेश में चुनाव का रुख किधर ? चलिए कुछ गुणा भाग लगाए !

परिणाम स्वरूप तीन दिसंबर का इंतजार है इस बीच सभी प्रत्याशियों के साथ-साथ आप पार्टी के प्रत्याशी पंडित उमेश त्रिपाठी द्वारा निरंतर क्षेत्रीय भ्रमण किया जा रहा है।

Amar republic

मऊगंज विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे त्रिपाठी ने आज गिरीश उपाध्याय निवासी लोढामा के पिता के निधन पर एकादशाह कार्यक्रम में शामिल हुए और संवेदना व्यक्त की उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच नेता नहीं बेटा बनकर रहना चाहता हूं सिर्फ मऊगंज में चुनाव लड़ने नहीं आया हू,

विकास नहीं धर्म और जाति के नाम पर चुने जाएंगे जन सेवक ? जानें पूरी खबर

बल्कि मऊगंज के लोगों से जुड़ने के लिए आया हूं निर्वाचन में जीत हार अपनी जगह है कोई जीतेगा कोई हारेगा परिणाम जो भी हो जनता का आशीर्वाद सहजता से स्वीकार है कमियो को दूर करने एवं सेवा भाव से निरंतर क्षेत्र में रहूंगा भले ही यह रास्ता राजनीति से होकर जाता हो पर उद्देश्य समाज सेवा ही है मैं मऊगंज विधानसभा की जनता का आभारी हूं जो कम समय में मुझे मतदान के रूप में आशीर्वाद दिया है


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *