Spread the love

उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा और पुजारी महासंघ के सचिव रुपेश मेहता ने

थाने में फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार, फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक अमित राय,

भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून कुमार जोशी के खिलाफ शिकायती आवेदन की है।

महेश शर्मा ने बताया कि अपने वकील के माध्यम से सूचना पत्र प्रेषित कर यह सूचित किया था कि

सूचना पत्र प्राप्ति से 24 घंटे के भीतर भगवान शिव के प्रति जो अपमान जनक चित्रांकन किया गया है, उसे तुरंत हटाएं।

BIG BREAKING : पूरे देश मे एक ही पार्टी है जो आपके बच्चों का भविष्य बना सकती है : केजरीवाल, देश के बच्चों को लेकर ये क्या बोल गए अरविंद केजरीवाल

साथ ही भगवान शिव के प्रति आस्था रखने वाले समस्त लोगों से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे।

लेकिन सूचना मिलने के बाद भी लोगों के द्वारा विवादित दृश्य हटाए नहीं गए और न क्षमा याचना की है,

जिसको लेकर थाने में सभी के खिलाफ 295, 298, 505 में एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायती आवेदन दिया है।

एक अन्य आवेदन धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर को भी दिया जा रहा है, जिसमें सभी जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही गई है।

BIG BREAKING : दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के पहले बडी शाजिश हुई नाकाम, दिल्ली पुलिस ने बरामद किए एक साथ 21 पिस्टल, जानें पूरी ख़बर

यह आपत्ति है आवेदकों को

अपने शिकायती आवेदन में महेश पुजारी और रुपेश मेहता ने लिखा कि फिल्म में दिखाया गया है कि

भगवान शिव की उत्पत्ति किस प्रकार हुई है। जबकि भगवान शिव स्वयंभू हैं।

भगवान शिव का गण के रूप में जो चित्रण अक्षय कुमार के ऊपर किया गया है,

वह शिव के गण का नहीं भगवान शिव का ही चित्रण है।

BIG BREAKING : नशे के जाल में फसता आज का समाज दुनिया में सामाजिक अपराध के बढ़ने का मुख्य कारण “नशा”

क्योंकि विष पीने की शक्ति भगवान शिव के अलावा किसी अन्य को नहीं है।

इसीलिए श्रद्धा स्वरूप आकड़ा एवं धतूरा भगवान शिव को चढ़ाया जाता है।

साथ ही फिल्म में भगवान शिव के जलाभिषेक के समय अक्षय कुमार को स्नान करते हुए दर्शाया है,

AMAR REPUBLIC

जबकि जलाभिषेक भगवान शिव का ही होता है न कि उनके गण का।

साथ ही भस्म लेपन भी भगवान शिव का ही होता है न कि शिव के गण का।

जो यह दर्शाता है कि फिल्म में जो चित्रांकन किया गया है, वह भगवान शिव का ही किया गया है।

BIG BREAKING : ओरिएंट पेपर मिल में पल्प का टैंक फटने से एक श्रमिक की मौत, एक लापता, जानें पूरी घटना

मात्र ध्यान भटकाने के लिए भगवान शिव के गण का नाम उस पात्र को दिया गया है।

भस्म चढ़ाने की परम्परा को गलत ढंग से पेश किया

फिल्म में श्री महाकालेश्वर मंदिर की परम्परा के साथ भी छेडख़ानी की गई है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजन का अधिकार मात्र पुजारियों को महाकालेश्वर मंदिर अधिनियम के अनुसार है।

फिल्म के किरदार को महाकाल मंदिर मे भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर की आरती करते दिखाया गया है।

BIG BREAKING : पुलिस अधिकारी के पास ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का कोई अधिकार नहीं, जानें पूरी ख़बर

साथ ही भस्म लेपन के समय श्री महाकालेश्वर मन्दिर में पुजारियों के द्वारा निवेदन उपस्थित महिलाओं से किया जाता है कि

वे घूंघट कर लें चेहरा ढक लें, ताकि शिव के दिगम्बर रूप को पुरुष के अलावा कोई अन्य न देखे।

परन्तु इसके विपरीत जाकर दृश्यों का फिल्मांकन किया, जो कि मंदिर की परम्परा के खिलाफ है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *