Spread the love

शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत लुटेरों की गैंग सक्रिय,

इटौरा में प्रसिद्ध मंदिर डोगरा में भगवान भोलेनाथ का त्रिशूल दान पेटी और

पीतल से बने शेषनाग को लुटेरे मंदिर से लूट ले गए,

लेकिन पुलिस अभी तक इस लूट का खुलासा करने में नाकाम साबित रही।

REWA NEWS : एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट में चोरी जैसी वारदात, जाने पूरी खबर

अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि मंदिर तक निशाना बनाया जा रहा है।

कल देर रात समय लगभग 11:00 बजे घर से बदमाशों ने बाइक की लूट को अंजाम दिया,

लेकिन अपने मुकाम तक पहुंचने में नाकाम रहे,

तो गाड़ी में पेट्रोल निकाल कर आग के हवाले कर दिया और वहां से रफू चक्कर हो गए।

REWA NEWS : REWA में 11 लाख की ठगी, विदेश के मेडिकल काॅलेज में प्रवेश दिलाने का दिया झांसा, जाने पूरी खबर

स्थानी लोगों ने देखा तो आनन फानन में गाड़ी में लगी आग को बुझाया और

अपने घर के समीप खड़ी कर लिया।

AMAR REPUBLIC

सुबह इस पूरे घटना पर पीड़ित अपनी गाड़ी को अपने घर से

लगभग दूर 300 मीटर के पास पाया और पुलिस को सूचना दी,

REWA BREAKING : रीवा जिले में पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला स्वतंत्रता, सभ्यता व कलम की इमारत हुई जमीदोज, जानें पूरी ख़बर

लेकिन मरते क्या ना करते सौ नंबर पर इवेंट था तो जाना तो पड़ता ही तो

पुलिस भी अपना फॉर्मेलिटी करने घटना स्थल पहुंची और

पीड़ित को कहा कि गाड़ी चाहे थाने पहुंचा दो चाहे अपने घर ले जाओ करवाई और

लुटेरों को पकड़ने की कोई बात नहीं की गई, तो पीड़ित गाड़ी अपने घर लाया।

MP NEWS : कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ कदम ताल करेंगे सहयोगी संगठन, बूथ प्रबंधन पर जोर, जाने पूरी खबर

अब सवाल ये कि आखिरकार कहां है वो पुलिसिंग जो रीवा को चैन की नीद लेने का दावा करती है ?

और सवाल यह भी की आखिरकार कहां है वह चीता मोबाइल और कहां है

वह पेट्रोलिंग की टीम जो दिन रात शहर के हर इलाकों में गश्त करती है ?


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *