Spread the love

रीवा। वर्तमान राजनीति में सुचिता नही रह गई है। आज राजनीतिक दुश्मनी का दायरा इस कदर बढ़ने लगा है

कि दूसरी पार्टी तो दूर, बड़के नेता अपनी पार्टी के नेताओं की इज्जत उतारने में लगे हैं।

यह बात अब संस्कारित भाजपा पार्टी में लागू होती है

ताजा मामला शहर के नवनिर्मित स्टेडियम के लोकार्पण से जुड़ा है।

इस नवीन स्टेडियम का लोकार्पण कार्यक्रम 22 जूलाई को आयोजित होना है।

REWA NEWS : नारियल लेकर घूम रहे महापौर और पूर्व मंत्री, जहां देखा मौका वहीं ठोका, जानें पूरी खबर

कार्यक्रम के लिए खेल एवं युवक कल्याण विभाग के माध्यम से जिला प्रशासन ने आमंत्रण पत्र छपवाए हैं,

जिसमे मप्र विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम का नाम ही नही है।

Amar republic

अध्यक्ष के प्रोटोकाल के दृष्टिकोण से इस विषय को घोर आपत्तिजनक माना जा रहा है,

जिसे लेकर सियासी गलियारों में फिर कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।

पत्र में सभी विधायकों के नाम छपे हैं। पार्षद से लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष तक के नाम का उल्लेख है,

केवल विस अध्यक्ष के नाम को ही पत्र में तवज्जो नहीं दी गई।

महापौर और राज्यसभा सांसद का नाम भी नहीं 

ऐसे ही कांग्रेस पार्टी के महापौर अजय मिश्रा बाबा और

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल का नाम भी आमंत्रण पत्र में नहीं है,

जिसे राजनीतिक सुचिता के हिसाब से ठीक नही माना जा रहा है।

REWA NEWS : आखिर क्यों भाजपाइयों से नाराज हैं रीवा महापौर, जानें पूरी खबर

खेल एवं युवक कल्याण विभाग के नवनिर्मित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के लोकार्पण कार्यक्रम में,

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल मेयर अजय मिश्रा बाबा को आमंत्रित नही किया गया।

आमंत्रण कार्ड से राजनैतिक प्रतिद्वंदिता की बू आ रही !

आमंत्रण कार्ड खेल युवक कल्याण विभाग की तरफ से या किसी का व्यक्तिगत ?

स्पोर्ट्स क्लब नगर निगम के द्वारा नहीं बनवाया गया है।

इसे लोक निर्माण विभाग ने बनवाया है इस क्लब से नगर निगम का कोई वास्ता नही है,

लेकिन लोकार्पण कार्ड में नगर निगम के अध्यक्ष वेंकटेश पांडेय और

नगर निगम वार्ड 9 की पार्षद विमला सिंह का भी नाम छपवाया गया है,

REWA NEWS : आखिर क्यों मॉडल रोड बन रहीं कर्मचारियों के लिए मुसीबत ? यहां जानिएं बजह

क्या खेल युवक कल्याण विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी राजनीति के चपेट में आ चुके हैं,

अगर ऐसा नही है तो आमंत्रण कार्ड में पार्षद का नाम है तो महापौर का क्यू नही ?

मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष रीवा के ही रहने वाले हैं पर इस कार्यक्रम से उन्हें दरकिनार किया गया,

इसी तरह राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल कांग्रेस पार्टी के हैं,

शायद इसीलिए उन्हें आमंत्रण से दूर रखा गया।

आमंत्रण कार्ड को देखकर यह सवाल उठ रहे हैं की स्पोर्ट्स क्लब खेल युवक कल्याण का नहीं बल्कि

किसी का व्यक्तिगत है और उसी के इशारे पर इस तरह का आमंत्रण कार्ड छपवाया गया है।

यह आयोजन रीवा में हो रहा है और इनको स्थान न देने पर आयोजकों ने विवाद खड़ा कर दिया।

जबकि आमंत्रण कार्ड में कई ऐसे नाम हैं जिनसे सवाल उठ रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *