Spread the love

“साहित्यकारों की जीवटता और जिजीविषा सम्पूर्ण समाज को अंगीकृत करनी चाहिए” – गिरीश गौतम”

(86 सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित किया गया “67 साहित्यकारों का सम्मान समारोह” एवं युवा संवाद कार्यक्रम)

विंध्य क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी, विचारक, पत्रकार, कवि, मीसाबंदी एवं

प्रखर वक्ता सुभाष श्रीवास्तव के 67वें जन्मदिवस पर,

साहित्य के क्षेत्र में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले साहित्यकारों के सम्मान हेतु

शहर के 86 सामाजिक संगठनों द्वारा 67 साहित्यकारों का सम्मान समारोह एवं युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

REWA NEWS : समान थाना के आरक्षक और प्रधान आरक्षक पर रीवा एसपी की बड़ी कार्यवाही, जानें पूरी खबर

जिसके मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रहे।

जबकि अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने की।

अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रीवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद जनार्दन मिश्रा,

विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, नगर निगम रीवा के अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय,

वरिष्ठ राजनेता इंजी. राजेंद्र शर्मा एवं महिला नेत्री कविता पांडेय एवं उपस्थित रहीं।

Amar republic

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि

“साहित्य को समाज का दर्पण कहा जाता है। दर्पण में वही दिखता है जो जैसा होता है।

REWA NEWS : महिला के साथ थाने में बदसलूकी, अंदर कर देने की धमकी, जानें पूरा मामला

ज़ब समाज दिशा और दशा से भटकता है तो साहित्य ही उसे उचित मार्ग प्रशस्त करता है।

इसलिए आदिकाल से ही साहित्यकारों का महत्व रहा है, आज भी है और आगे आने वाली सदियों तक रहेगा।

इसलिए साहित्यकारों की जीवटता और जिजीविषा सम्पूर्ण समाज को अंगीकृत करनी चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि

” सुभाष श्रीवास्तव जी का संपूर्ण व्यक्तित्व लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।

REWA BREAKING : राजनीति की भेंट चढ़ा विस अध्यक्ष का प्रोटोकॉल, जानें पूरी खबर

संघर्षों के बावजूद जिन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया,

ऐसी जीवट लोग बिरले ही मिलते है जो स्वयं का हित नहीं वरन समाज की फिक्र करते है,

मैं इनके शतायु होने की कामना करता हूँ।

कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि

“कवियों की रचनाओं में वो ताकत होती है जो सोये हुए समाज को जगाने का माद्दा रखते है।

REWA NEWS : नारियल लेकर घूम रहे महापौर और पूर्व मंत्री, जहां देखा मौका वहीं ठोका, जानें पूरी खबर

इसलिए साहित्यकारों की प्रासंगिकता समाज में सदैव रहेगी।

कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह ने कहा कि

“जो समाजसेवी समाज के लिए जीता है, निःस्वार्थ भाव से इंसानियत और मानवता की सेवा करता है,

उसके व्यक्तित्व और कृतित्व का मूल्यांकन करना समाज का नैतिक दायित्व है,

मैं इस आयोजन के लिए सर्व सामाजिक संगठन को साधुवाद देता हूँ।

REWA NEWS : आखिर क्यों मॉडल रोड बन रहीं कर्मचारियों के लिए मुसीबत ? यहां जानिएं बजह

वरिष्ठ मीसाबंदी सुभाष श्रीवास्तव ने कहा कि

“सर्व सामाजिक संगठन ने ये आयोजन करके साहित्यकारों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का जो कार्य किया है,

वो सराहनीय एवं प्रशंसनीय है, 67 साहित्यकारों को सम्मानित किया जाना इस बात का प्रतीक है

कि निःस्वार्थ भाव से साहित्य के लिए कार्य करने वाले लोगों मूल्यांकन समाज अवश्य करता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *