Spread the love

अमर रिपब्लिक, रीवा। जल्द ही एक बार फिर सीवरेज प्रोजेक्ट का काम

संभागीय मुख्यालय रीवा में शुरु करने की तैयारी में निगम प्रशासन है।

बता दें कि वर्ष 2016 में अमृत योजना के तहत आए सीवरेज प्रोजेक्ट का अनुबंध

केके स्पंज कंपनी दिल्ली को 214 करोड़ में दिया गया था,

लेकिन कंपनी ने 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी 25 प्रतिशत काम पूरा नहीं किया।

Amar republic

जिसके चलते कंपनी को बीते वर्ष स्वयं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टर्मिनेट कर

ब्लैक लिस्टेड कर दिया था।

जिसके बाद अब महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा इस प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए

एक बार फिर सीवरेज प्रोजेक्ट का टेंडर कराया गया है।

REWA NEWS : शराब के कारोबार में पार्टनर निकले दगाबाज़, कमाई का ही नहीं दे रहें हिसाब, जानें पूरी खबर

जिसके बाद गुजरात की सहज कंस्ट्रक्शन कंपनी को अनुबंधित कर दिया गया है और

अप्रैल माह से काम शुरू करने की बात निगम प्रशासन कर रहा है।

उम्मीद जताई जा रही है कि पहले की तरह सीवरेज प्रोजेक्ट ( केके स्पंज कंपनी दिल्ली) के नाम पर

शहर की सड़कों का हुलिया खराब करने का काम गुजरात की सहज कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा नहीं किया जाएगा।

REWA BREAKING : रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन की तरह बनेगा रीवा रेल्वे स्टेशन, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल भूमिपूजन, जानें पूरी खबर

पहले 214 करोड़, अब 182 करोड़ में हुआ ठेका

बता दें कि इस दफा निगम प्रशासन द्वारा 182 करोड़ का टेंडर किया गया है,

जिसका ठेका गुजरात की कंपनी सहज कंस्ट्रक्शन को मिला है।

बताया गया कि कंपनी को इस प्रोजेक्ट के तहत बचा काम

यानि कि लगभग 300 किमी. सीवरेज लाइन का जाल पूरे शहर में बिछाना होगा,

इसके अलावा 7 एसटीपी बनाए जाएंगे। यह काम कंपनी को दो वर्ष के भीतर करना होगा।

10 वर्ष मेंटीनेंस भी इसी में शामिल होगा।

बता दें कि पूर्व में केके स्पन कंपनी को 214 करोड़ का ठेका दिया गया था।

REWA NEWS : मतदाता सूची में दो स्थानों में नाम होने पर हो सकती है एक साल की सजा और जुर्माना, जानें पूरी खबर

तीन वर्ष में काम करना था लेकिन यह 6 वर्षों में भी नहीं हो पाया।

लगातार आम जनता की मिल रही शिकायतों के बाद भाजपा सरकार और

नगर निगम प्रशासन की मुश्किलें बढ़ने लगी थीं।

जिसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं लापरवाही करने वाली

केके स्पंज कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया था।

टेंडर के पहले महापौर ने ग्वालियर से लिया फीडबैक

बताया गया कि जिस सहज कंस्ट्रक्शन को सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए अनुबंधित किया गया है,

वह कंपनी ग्वालियर में सीवरेज प्रोजेक्ट का काम कर चुकी है और वहां कंपनी का काम सक्सेस हुआ है।

REWA NEWS : सेक्टर ऑफिसर चुनाव की तैयारियों में समन्वय करें, हर मतदान केंद्र में 50 महिला मतदाताओं के नाम शामिल कराएं – कलेक्टर, जानें पूरी खबर

टेंडर खुलने के बाद महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कंपनी के कार्यों को लेकर ग्वालियर महापौर से भी बात की थी

और फीडबैक अच्छा मिला,

जिसके बाद अब इस कंपनी को शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्य के लिए अनुबंधित किया जा रहा है।

शहर सरकार का दावा है कि जिस प्रकार से भाजपा राज में लोग सीवरेज प्रोजेक्ट से खुदी सड़कों से परेशान हुए

और 6 वर्ष तक इस प्रोजेक्ट का दंश झेलते रहे, जिसे अब सुधारा जा रहा है।

अब जनता को प्रोजेक्ट के कार्य पर किसी प्रकार से परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Amar republic

पहले शुरू होगा एसटीपी का निर्माण कार्य

बता दें कि इस प्रोजेक्ट के कार्य योजना की लगातार महापौर अजय मिश्रा बाबा समीक्षा कर रहे हैं।

बताया गया कि सबसे पहले कंपनी 13 एमएलडी के एसटीपी प्लांट को शुरु करने का काम करेगी,

जहां लाइनें बिछी हैं, और जहां बची है, एक एरिया में काम पूरा किया जाएगा।

उसके बाद ही आगे काम होगा, भाजपा शासन काल में कंपनी का जहां मन होता था

वहीं सड़कें खोदने लगती थी लेकिन अब प्लॉन के तहत एक-एक क्षेत्र में काम होगा,

सक्सेस होने पर ही दूसरे क्षेत्र में काम शुुरू किया जाएगा।

REWA NEWS : गुढ़ की बेटी ने सतना जिले के मैहर में दिखाई अपनी हुनर गुढ़ की बेटी ने किया रीवा का नाम रोशन, जानें पूरी खबर

बताया गया कि सबसे पहले पुराने वाले हिस्से में ही काम प्रारंभ होगा।

नगर निगम के अंतर्गत शहर के वार्ड क्रमांक 7, 8, 9, 10, 11, 12 और 13 मे निर्माण कार्य शुरू होगा।

रीवा नगर निगम क्षेत्र में कंपनी को सात एसटीपी का निर्माण कार्य पूरा करना है।

लोगों के अंदर समाया हुआ है डर

इसके पहले सीवरेज प्रोजेक्ट में काम करने वाली कंपनी केके स्पन की लापरवाही से

पूरे शहर की सड़कें खोद दी गईं थीं, हालात यह थे कि लोग बरसात के दिनों मेंं घरों में कैद हो गए,

बुजुर्ग सहित बच्चों को गंभीर चोटें आईं।

REWA NEWS : महिला के साथ थाने में बदसलूकी, अंदर कर देने की धमकी, जानें पूरा मामला

अब दोबारा इस प्रोजेक्ट के शुरु होने की बात से ही लोगों के अंदर डर समा रहा है,

वह कह रहे हैं कि पूर्व में वह बहुत परेशान हो चुके, हालांकि शहर सरकार का दावा है कि

अब जनता को परेशानी नहीं होगी, जनता की मांग व उनके अनुसार ही काम किया जाएगा।

सतना में अभी लंबित है 40 किलोमीटर का काम

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सीवरेज प्रोजेक्ट को पूरा करने वाली गुजरात की जिस सहज कंस्ट्रक्शन कंपनी को

रीवा में अधूरे पड़े सीवरेज प्रोजेक्ट को पूरा करने का ठेका मिला है,

वही कंपनी सतना नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज प्रोजेक्ट को पूरा करने के अभियान में लगी हुई है।

नगर निगम सीमा के अंतर्गत कुल 70 किलोमीटर में सीवर लाइन बिछाने का लक्ष्य तय किया गया था,

जिसमें से अभी तक 30 किलोमीटर का काम कंपनी द्वारा पूरा कर लिया गया है।

SATNA NEWS : सरकारी दफ्तर की छत पर गले में फंदा डालकर चढा उपसरपंच, जानें पूरी खबर

अभी सतना नगर निगम क्षेत्र में कंपनी को 40 किलोमीटर एरिया में सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा करना है।

बताया जाता है कि गुजरात की कंपनी द्वारा सतना शहर में एसटीपी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

आधा दर्जन स्थानों पर एसटीपी का निर्माण कराया जाना है।

राजीव द्विवेदी, अमर रिपब्लिक 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *