महिला सुरक्षा को देखते हुए पमरे ने रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ाने के लिए
तीन स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्णय लिया है।
यह व्यवस्था निर्भया फण्ड के तहत की जाएगी।
इसके लिए वीडियो सर्विलांस सिस्टम की स्थापना रेलवे परिसर में होगी जिससे सीसीटीवी कैमरे का नेटवर्क स्थापित होगा।
ऐसे में सीसीटीवी कैमरे के जरिए प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर, पार्किंग क्षेत्र,
मुख्य प्रवेश निकास द्वार, प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, बुकिंग कार्यालय आदि पर नजर रखी जाएगी।
30. दिन तक सेव रहेगी रिकार्डिंग
बताया गया है कि सुरक्षा के लिहाज से संबंधित स्थलों की रिकार्डिंग 30 दिन तक सुरक्षित रहेगी।
सीसीटीवी कैमरे की वीडियो रिकार्डिंग स्थानीय आरपीएफ चौकी की नजर में रहेगी। इसके अलावा
सतना आरपीएफ तथा जबलपुर मुख्यालयों में भी यह रिकार्डिंग सीधे प्रदर्शित होगी।
बताया गया है कि. इसका सेंट्रलाइज कंट्रोल रूम निर्धारित किया जाएगा। इन तीन स्तरों
पर निगरानी बढ़ाने से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
बताया गया है कि रेल प्रशासन के निर्भया फंड से इस योजना का खर्च वहन किया जाएगा।
पश्चिम-मध्य रेलवे अंतर्गत रीवा रेलवे स्टेशन के अलावा सतना, मैहर,
कटनी रेलवे स्टेशन में यह व्यवस्था पमरे द्वारा की जाएगी।
बदमाशों पर भी होगी नजर
बता दें कि रेलवे स्टेशन में आए दिन गंभीर वारदातें घटित होती रहती हैं।
इतना ही नहीं महिलाओं एवं अन्य यात्रियों के साथ कई घटनाएं हो चुकी हैं,
इन पर भी रोक लगाने के उद्देश्य से रेलवे प्रबंधन सख्त होता जा रहा है।
संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले लोगों पर भी सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी।
जिससे रेलवे परिसर में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर नजर रखी जा सके।
इसके अलावा ऑटो बूथ सेंटरों पर भी नकेल कसने के उद्देश्य से यह व्यवस्था बनाई जाएगी
जिससे ऑटो चालक मनमानी तरीके से रेलवे परिसर में खड़े न हों और यातायात व्यवस्था सुगम हो सके। ।