रीवा : टीआरएस कॉलेज प्राचार्य का नया कारनामा कॉलेज की जमीन को अपने चहेतों को किया आवंटित रीवा का शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय इन दिनों चर्चा में है महाविद्यालय में कुछ दिनों पहले बॉटनिकल गार्डन का निर्माण कराया गया था।
उसमें करोड़ों खर्च भी किए गए थे और बाहर से पेड़- पौधे मंगाकर बॉटनिकल गार्डन का निर्माण कराया गया था। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्पिता अवस्थी ने उस गार्डन को बाहरी व्यक्तियों के हाथों में दे दिया और वह व्यक्ति वहां से पेड़- पौधे की बिक्री कर लाखों रुपए कमा रहा है मजे की बात तो यह है कि महाविद्यालय का पानी और बिजली भी फ्री में उपयोग कर रहा है।
छात्रों के शुल्क का पैसा प्राचार्य के द्वारा अपने चहेतो के लिए पानी की तरह बहाया जा रहा है प्राचार्य ने शासन के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए अपने चहेतों को कॉलेज की बेशकीमती जमीन को नियम विरुद्ध तरीके से आवंटित कर दिया।
Also read : रीवा : प्रदेशभर में जारी चिकित्सकों की हड़ताल से रीवा जिले में जनजीवन प्रभावित हो गया है।
यह कारनामा अकेले प्राचार्य की बस की बात नहीं है इसमें किसी न किसी राजनैतिक व्यक्ति का हाथ है क्योंकि जमीन आवंटन के लिए शासन की परमिशन लेनी पड़ती है वैसे भी टीआरएस कॉलेज की जमीन में अवैध कब्जा हो चुका है और जो जमीन बची थी उसको संरक्षित करने की बजाय प्राचार्य के द्वारा अपने चहेतों को दे दी गई।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन प्राचार्य की मनमानी के ऊपर क्या कार्यवाही करता है या राजनैतिक दबाव में प्रशासन कार्रवाई करने से कतराता है क्योंकि प्राचार्य के ऊपर एक माननीय का संरक्षण भी है।