रीवा : संजय गांधी अस्पताल में दोपहर को शॉर्ट सर्किट से लगी आग दोपहर 3:30 से 4:00 के बीच संजय गांधी अस्पताल की दूसरी मंजिल आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थोड़ी देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
आग की सूचना पाकर कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल मौके पर पहुंची बेहतर बात यह रही आग बाहर के हिस्से पर लगी और उस पर तत्काल काबू पा लिया गया संजय गांधी अस्पताल के दूसरी मंजिल के आईसीयू वार्ड सब स्टेशन से आने वाली तार में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी जिसे समय रहते आग पर पाया गया काबू किसी तरीके का कोई भी नुकसान नहीं।
अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल ही मरीजों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया था लगी आग मचा हड़कंप आग पर पाया गया काबू कोई जनहानि नहीं यह कहानी थी प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मैं से एक रीवा के संजय गांधी अस्पताल की दोपहर की आग की सूचना पाकर कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया।
Also read : मुरैना : जमीन के विवाद में मुरैना के लेपा गांव में खूनी संघर्ष, फायरिंग में तीन महिलाओं सहित छ: की मौत
जैसे ही आप की वजह से आसपास के इलाकों में हुआ दिखाई दिया फौरन ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था बेहतर बात यह रही आग अस्पताल के बाहरी हिस्से में लगी किसी भी तरीके का नुकसान नहीं हुआ समय रहते मरीजों को अस्पताल सुरक्षित जगह ले जाया गया अस्पताल प्रबंधन एवं संजय गांधी कर्मचारी आग लगने कारण पता करने मे झुटे है।