amar republic
Spread the love

रीवा। रीवा यमपुरी का नाम सुनकर अच्छे अच्छों की हालत गंभीर हो जाती है।

कुछ इसी तरह के हालात रीवा जिले के संजय गांधी हॉस्पिटल के बन गये हैं।

इस अस्पताल में आने के बाद वह लोग बहुत खुश किस्मत होते हैं,

जो सकुशल घर को वापस लौट पाते हैं हालांकि ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम होती है।

REWA BREAKING : शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत लुटेरों की गैंग सक्रिय, कहां है वो पुलिसिंग जो रीवा को चैन की नीद लेने का दावा करती है ?

जब से यह अस्पताल विंध्य में प्रारंभ हुआ है और

आज तक के परिदृश्य पर यदि नजर डालें तो दस्तावेज ही बताते हैं कि

यहां आने वाले अधिकांश मरीजों के यमपुरी जाने की फुल गारंटी होती है।

REWA NEWS : एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट में चोरी जैसी वारदात, जाने पूरी खबर

जिन अधिकारियो और मेडिकल स्टाफ द्वारा संरक्षण प्राप्त होता है,

वह आम जनता की जिंदगी बचाने के लिए होती है,

लेकिन वही यमपुरी के यमदूत बनकर लोगों को काल के गाल में पहुंचाने का कमाल करते हैं।

रोज डॉक्टरी लापरवाही के चलते संजय गांधी अस्पताल होते हुए यमपुरी पहुंचने का सिलसिला जारी रहता है।

REWA NEWS : REWA में 11 लाख की ठगी, विदेश के मेडिकल काॅलेज में प्रवेश दिलाने का दिया झांसा, जाने पूरी खबर

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा करने वाली सरकारों को इतना ध्यान देना चाहिए कि

कम से कम अस्पताल एवम डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए,

नही अस्पताल यमपुरी में तब्दील न हो जाएं।

AMAR REPUBLIC

मरीजो के लिए कब्र गाह बन गया है रीवा जिले का संजय गांधी मेडिकल कॉलेज

रीवा में आए दिन सुर्खियों में रहने वाला संजय गांधी हॉस्पिटल नित नए कारनामों के लिए जाना जाता है,

वही ऐसा ही एक मामला आज फिर देखने को मिला है,

जहां एक्सीडेंट हुए मरीज का तीन महीने में तीन बार ऑपरेशन करने के बाद भी

हड्डी नहीं जुड़ पाई और पैर काटने की नौवत आ गई,

REWA BREAKING : रीवा जिले में पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला स्वतंत्रता, सभ्यता व कलम की इमारत हुई जमीदोज, जानें पूरी ख़बर

परेशान होकर मरीज के परिजन छुट्टी कर कर कहीं और ले जाकर मरीज का इलाज करवा रहे हैं

यह हाल है विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल का,

वही लालगांव निवासी राजीव द्विवेदी ने बताया कि उनकी माताजी का गलत ऑपरेशन करने से

पैर की हड्डी तो नही जुड़ी, साथ ही पैर काटने की नौवत आ गई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *