रीवा ज़िले के सिरमौर विधानसभा में इन दिनों हर कोई हूटर लगा कर अपना जलवा बिखेरने का काम कर रहे हैं,
जबकि प्रशासन ऐसे वाहनों पर कार्यवाही के बजाय नजरंदाज करते दिखाई दे रहे है।
आपको बता दे कि वाहनों में हूटर लगाने का अधिकार सीमित व्यक्तियों की निर्धारीत की गई है,
REWA NEWS : शराब के कारोबार में पार्टनर निकले दगाबाज़, कमाई का ही नहीं दे रहें हिसाब, जानें पूरी खबर
जिनमे सरकारी अधिकारियों में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक एंबुलेंस थानेदार तहसीलदार एसडीएम सहित
कई सरकारी अधिकारी से लेकर जन प्रतिनिधि शामिल हैं,
लेकिन इस समय पर हर कुर्ताधारी जिसे आम जनता भी नहीं जानती कि
आख़िर ये महाशय है कौन लेकिन अपने वाहन के ऊपर हूटर लगाकर
खुले आम नियमो की धज्जियां उड़ाते अपना जलवा दिखाते गली चौराहों और
बाजारों से हूटर बजाते निकल रहे हैं जिसमे कार्यवाही के बजाय
जिम्मेदार अधिकारियो की आखिर नजर नही पड़ रहीं हैं या इन सब मामलो से बचते नजर आ रहे हैं।
सिरमौर विधानसभा के अंदर दर्जनों वाहनों पर हूटर लगा आप सभी को दिख सकता है और
पद की बात करें तो कुछ नहीं वहीं ऐसे नियम उल्लघंन करने वालो पर जिला कलेक्टर और
पुलिस अधीक्षक की भी नजर नहीं पड़ रही है वहीं हूटर का लगाना एक अपराध की श्रेणी में आता है।
इसके जानने के बाद भी लोग धडल्ले से हूटर का प्रयोग करते दिख रहे है।
अब देखना यह है कि ऐसे नेताओं पर पुलिस अधीक्षक और
जिला कलेक्टर कब कार्यवाही करतें हैं ये देखने वाली बात होगी।