रीवा। शहर की अमहिया पुलिस ने एक म्यूजिक टीचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह की मानें तो 28 अगस्त को 12 वर्षीय किशोर जनार्दन कॉलोनी स्थित
भास्कर विद्यालय म्यूजिक क्लास लेने गया था। तभी टीचर कक्षा में प्रवेश किए।
इस बीच किशोर अभिवादन करना भूल गया। सब खड़े हुए, पर वह नहीं खड़ा हुआ।
यही बात टीचर को नागवार गुजरी।
दाहिन हाथ से कनपटी में एक थप्पड़ मार दिया
ऐसे में शिक्षक ने रुद्राक्ष पहने वाले दाहिन हाथ से कनपटी में एक थप्पड़ मार दिया।
जिससे सिर व दिमाग के अंदरूनी भाग में गहरी चोट आ गई।
गलती का अहसास होने पर शिक्षक ने किशोर को घर भेज दिया पर किशोर की आंख लाल हो गईं।
साथ ही मुंह व सिर में सूजन आ गई। मां ने चोट लगने का कारण पूछा तो किशोर रोने लगा।
फिर टीचर से बात की। तब हल्का सा हाथ उठाने की बात बताई।
REWA NEWS : एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट में चोरी जैसी वारदात, जाने पूरी खबर
4 सितंबर को आया था बुखार
परिजनों का आरोप है कि किशोर को मां लगातार दवा दे रही थी, पर दर्द से आराम नहीं मिला।
अंतत: 4 सितंबर को तेज बुखार आ गया। डॉक्टरों को दिखाया, आराम नहीं मिला तो संजय गांधी अस्पताल लेकर गए।
जांच में दिमाग के अंदरूनी भाग में चोट पाई गई।
रुद्राक्ष की गहरे जख्म देख चिकित्सकों ने 6 सितंबर को जबलपुर रेफर कर दिया। वहां भी बच्चे की हालत नहीं सुधरी।
अब नागपुर में चल रहा इलाज
थक हारकर परिजन बच्चे के बेहतर उपचार के लिए नागपुर लेकर गए।
वहां निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। 11 सितंबर को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन किया है।
जिसमे पता चला है कि बच्चे के दिमाग के अंदरूनी जख्म है। वह बाहर से नहीं दिख रहे है।
इस मामले में पुलिस ने बाल कल्याण समिति को पत्र लिखा है।
जिससे शिक्षक के खिलाफ समिति कार्रवाई कर सके।
टीचर के खिलाफ प्रकरण दर्ज
एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि म्यूजिक टीचर ऋषभ पाण्डेय ने 12 वर्षीय बच्चे के साथ गाल, कान व सिर में मारपीट की थी।
शरीर के कई अंगों में गंभीर चोट आई है।
ऐसे में अमहिया पुलिस ने 11 सितंबर को आइपीसी की धारा 308 सहित अन्य धाराओं प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। टीचर घटना के बाद से फरार है। गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं।