नई दिल्ली । भारत की स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन अब केसरिया रंग में नजर आएगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी है,
अभी तक इस ट्रेन को ब्लू रंग में देखा जाता था. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
MP BREAKING : कांग्रेस के सर्वे में उठा सवाल ? जानें पूरी खबर
इसे चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा है।
वंदे भारत ट्रेन का निर्माण यहीं पर किया जाता है,
रेलवे अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक केसरिया रंग वंदे भारत ट्रेन के 28वें रैक की होगी।
इससे पहले 27 रैक तैयार किए जा चुके हैं और उनका मेन कलर ब्लू है,
एक दिन पहले शनिवार को रेल मंत्री चेन्नई इंटीग्रल फैक्ट्री में इस कोच को देखने गए थे।
उनके साथ फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे,
रेल मंत्री ने इसकी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने वंदे भारत ट्रेन के उत्पादन का निरीक्षण किया।
उन्होंने लिखा कि हमारी स्वदेशी ट्रेन की 28वीं रैक का रंग बदल चुका है और यह भारतीय तिरंगे से प्रेरित है,
यह केसरिया है. देश में अब तक कुल 25 वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जा चुका है।
दो रैक को रिजर्व रखा गया है.रेल मंत्री ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी है।
इसे भारतीय इंजीनियरों और डिजाइनरों द्वारा तैयार किया गया है।
इसे मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट के तहत विकसित किया गया है।
आपको बता दें कि पहली वंदे भारत ट्रेन 2018-19 में तैयार हुई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे प्रत्येक राज्य में चलाने का संकल्प लिया है।
रेल मंत्री ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन को लेकर जो भी सुझाव आए हैं, उसको इसमें शामिल किया जा रहा है।
इन सुझावों के आधार पर ही इसमें एक सिस्टम एड किया गया है।
यह एंटी क्लांइबिंग डिवाइस है. इसे वंदे भारत ट्रेन की सभी ट्रेनों में फिट किया जाएगा।
कुछ शिकायतें मोबाइल चार्जिंग को लेकर की गई थी, उसे अब दूर किया गया है।
रीडिंग लाइट को बेहतर किया गया. सीट को पहले से आरामदायक बनाया गया है।
वॉश बेसिन को थोड़ा और अधिक डीप किया गया है, ताकि उसके छीटें कपड़े पर न पड़ें।
पिछले कुछ महीनों से यह खबरें आ रहीं थीं कि किराया अधिक होने की वजह से लोग इस पर सवारी करना पसंद नहीं करते हैं।
सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए किराया कम करने का फैसला किया है।
MP BREAKING : MP बीजेपी में किसका कटेगा टिकट, किसे मिलेगी प्राथमिकता ? संपूर्ण विवरण सिर्फ यहाँ
एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 25 फीसदी किराया कम करने का ऐलान किया गया है।
हालांकि, यह बता दिया गया है कि यह उन मार्गों पर ही होगा, जहां पर पिछले एक महीने में आधी सीटें खाली रह गई थीं।
वंदे भारत ट्रेन को लेकर विपक्षी पार्टी हमलावर रही है।
उनका मुख्य आरोप रहा है कि पहले से जो ट्रेनें चल रहीं हैं, उनका मैंटनेंस ठीक से नहीं होता है,
तो इस हाईस्पीड ट्रेन से क्या फायदा. साथ ही इसकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं।