रीवा : रीवा जिले के खरीदी केंद्र टीकर का जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यहां समित प्रबंधक हैं ब्लैक लिस्ट समित प्रबंधक महबूब खान बात कुछ माह पहले की है।
तत्कालीन टीकर समिति प्रबंधक कि अचानक मृत्यु हो जाने के कारण उन्हीं के अधीनस्थ काम करने वाला खरीदी प्रभारी महबूब खान जो क्षेत्रीय किसानों को परेशान करने व पैसे की मांग करने के लिए पहले से ही मशहूर थे।
कुर्सी खाली होने के बाद ही महबूब खान जोर शोर से कुर्सी पाने में जुट गये जैसे ही टीकर ग्राम पंचायत के किसानों को जानकारी प्राप्त हुई तो टीकर के ग्रामीण किसान एकजुट होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर इस भ्रष्टाचारी को समिति प्रबंधक का प्रभार ना देने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।
किंतु ग्रामीणों के ज्ञापन का कोई असर नहीं हुआ और फिर से शुरू हुआ टीकर समिति में भ्रष्टाचार का खेल पूर्व में हुई धान खरीदी में समित प्रबंधक महबूब खान द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया और अब हाल में ही चल रही गेहूं खरीदी में समिति प्रबंधक द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है।
भोपाल : शिवराज सरकार के पास केवल 93 दिन, 1188 घोषणाओं पर शुरू नहीं हुआ काम, जाने पूरी खबर
खरीदी केंद्र में ना तो किसानों को पानी पीने की व्यवस्था है और ना ही बैठने की व्यवस्था है सबसे बड़ा सवाल यदि समिति प्रबंधक को समिति के प्रभार ना देने के लिए ग्रामीण किसानों ने विरोध किया था तो भ्रष्टाचारी को क्यों दिया गया समिति प्रबंधक का प्रभाव ?