Spread the love

जब बच्चा आपसे कोई बात छिपाता है, तो वह उनसे आई कॉन्टैक्ट करने से बचेगा। सभी पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा उनका दोस्त बनकर रहे, उनके साथ हर चीज को शेयर करे। जो भी उसको परेशानी हो वो खुलकर बताए, लेकिन क्या ये सच में इतना आसान होता है।

बिना एक्सरसाइज के कम होगा वजन, जानिये कैसे होगा यह चमत्कार ?

कई बार बच्चे पैरेंट्स से अपने सीक्रेट्स को शेयर करते हैं, लेकिन कई बार छिपा भी लेते हैं। बताना जरूरी नहीं समझते। यदि आपका बच्चा भी बात-बात पर झूठ बोलने लगे या बातें छिपाने लगे तो आपको थोड़ा सतर्क हो जाना चाहिए।

बच्चों को बिजी रखने के लिए न दिखाए टीवी, जानिये बजह

बच्चे अक्सर वहीं बातों को छिपाते हैं जिसे बताने पर उन्हें डांट या मार पड़ने का खतरा होता है। जब बच्चे पैरेंट्स से बातें छिपाते हैं, तो उनके व्यवहार में बदलाव नजर आने लगता है, जिसे पैरेंट्स को पहचानना आना चाहिए। चलिए जानते हैं, बच्चे के उस व्यवहार के बारे में, जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि बच्चा सच बोल रहा है या आपसे कुछ छिपा रहा है। आई कॉन्टैक्ट करने में हिचकिचाएगा।

रात में सोते समय आता है पसीना तो न करें नजरअंदाज, हो सकती है ये बड़ी हानि

वक्त या छिपाते वक्त बच्चा या तो नीचे देखेगा या किसी चीज को देखकर बात करेगा। पैरेंट्स को बच्चे की इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वह किस बात पर आपसे आई कॉन्टैक्ट नहीं करता।

होगा अजीब बिहेवियर

बच्चे अजीब बिहेव तब करते हैं, जब वह मम्मी-पापा से कोई बात छिपाना चाहते हैं। छोटी- छोटी बात पर खीझते हैं, अपने आप को थका हुआ दर्शाएंगे, हर बात पर बोलेंगे कि वह बोर हो रहे हैं। या नींद आ रही है। बच्चों के ऐसे अजीब बिहेवियर की ओर आपको गौर करना होगा और पता लगाना होगा कि बच्चा ऐसा क्यों कर रहा है।

बच्चे को आता है ज्यादा पसीना

पैरेंट्स से बातें छिपाते वक्त बच्चे को ज्यादा पसीना आता है। उन्हें डर होता है कि उनकी गलती यदि पैरेंट्स के सामने आ गई तो उन्हें डांट पड़ेगी, इसी डर से उन्हें ज्यादा पसीना आएगा और उनका चेहरा लाल हो जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *