जिला मऊगंज में एक बार फिर धर्म और भगवान भक्तों के लिए यह शुभ अवसर है जब 16 मार्च से 22 मार्च तक शुभ घड़ी में वैष्णो कुलभूषण श्रद्धेय संजय कृष्ण शास्त्री महाराज मथुरा द्वारा भागवत कथा सुनने का अवसर प्राप्त होगा मऊगंज एवं अन्य क्षेत्रों से आए भगवत प्रेमियों को यह कई जन्मों के पुण्य फल का आशीर्वाद होगा जो भागवत कथा का श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा श्री महाराज द्वारा पूर्व में भी दो बार कथा आयोजित की जा चुकी है तब से भक्तों में फिर भागवत कथा सुनने की जिज्ञासा मऊगंज के समस्त भागवत आयोजन कर्ताओ द्वारा की जा रही थी जो मनोकामना अब पूर्ण होने वाली है भागवत कथा का श्रवण करना और संत दर्शन दोनों अति दुर्लभ है इन दोनों स्थितियों में मनुष्य के कई जन्मों के दुख दूर होते हैं एवं समृद्ध समाज व्यापार हर क्षेत्र में बढ़ोतरी होती है और दुख रूपी नदी पार करने का यह सरल माध्यम है भागवत कथा स्थल बरहटा मोड़ स्थित प्रायमरी विद्यालय में आयोजित की गई है।
कलश यात्रा का महत्व
पूर्व की तरह जिला मऊगंज में इस बार 16 मार्च से 22 मार्च तक भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें 15 मार्च को समय 10 बजे सुबह मुदरिया मोड़ से श्री महाराज की अगवानी स्वागत की जाएगी जिसका समापन गायत्री शक्तिपीठ मऊगंज में होगा और वहीं से 101 मातृशक्ति की उपस्थिति में अपहरांत दो बजे दिव्य और भव्य कलश यात्रा का शुभ आरंभ होगा गायत्री मंदिर शक्तिपीठ से इस यात्रा का समापन कथा स्थल प्रांगण विद्यालय बरहटा मोड़ प्राइमरी विद्यालय में किया जाएगा वहीं कथा वाचक महाराज संजय कृष्ण शास्त्री द्वारा 101 महिलाओं यजमान और अन्य भक्तों द्वारा बड़े हनुमान मंदिर तक यात्रा पहुंचाई जाएगी उपस्थित भक्तों को कथा स्थल पर प्रसाद का वितरण किया जाएगा श्री महाराज द्वारा बताया गया की कलश यात्रा का भागवत कथा में बड़ा महत्व है कथा आरंभ के पहले सभी देवी देवताओं का आवाहन कर उनका पूजन अर्जन एवं स्थल का शुद्धिकरण किया जाता है जिससे निर्विघ्न भागवत कथा संपूर्ण हो सके और इसका लाभ भक्तों को मिल सके क्षेत्र में कोई आपदा बीमारी या भक्तों में कोई संकट ना हो इस दिशा में भागवत कथा के पहले कलश यात्रा निकालकर कथा प्रारंभ की जाती है।
वैद्य लीज धारक को बदनाम करने रचा गया षड्यंत्र ? जानें पूरा मामला
कथा का लाइव प्रसारण
मऊगंज में श्री महाराज द्वारा 16 मार्च से 22 मार्च तक भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें आस्था लाइव चैनल में प्रसारण किया जाएगा इस प्रसारण का आंखों देखा 128 देश में किया जाएगा लाइव प्रसारण का खास दिन 21 एवं 22 मार्च को शाम 04 बजे से 07 बजे तक प्राइम टाइम निश्चित किया गया है आस्था के सभी संबंधित चैनल यूट्यूब लाइव फेसबुक में इसका प्रसारण देखा जा सकता है भागवत कथा के सभी आयोजन कर्ताओ द्वारा कथा श्रवण करने वाले भक्तों के लिए बैठने की एवं पानी भोजन प्रसाद की उचित व्यवस्था की जाएगी।