जिला मऊगंज में बन रही सड़क एवं डिवाइडर से आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं वर्षों से चल रहे सड़क निर्माण से लेकर अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है और आम राहगीर काल कलिवित हो चुके हैं मंगलवार के दिन वंशपति साकेत उम्र 61 वर्ष ग्राम रकरी पचपहरा पेट्रोल पंप के पास फिर अनियमित रूप से बन रही सड़क का शिकार हुआ जगह-जगह गड्ढे खोदकर सड़क निर्माण का कार्य छोड़ दिया गया जिसे आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है।
वैद्य लीज धारक को बदनाम करने रचा गया षड्यंत्र ? जानें पूरा मामला
उक्त वृद्धा दुर्घटना का शिकार होने से उसके पैर में गंभीर चोट के कारण रीवा रेफर किया गया ग्राम पंचायत रकरी के सरपंच प्रतिनिधि अनिल सिंह द्वारा बताया गया कि दुर्घटना का शिकार हुआ वृद्धा को रीवा रेफर किया गया जहां उसके पैर का ऑपरेशन किया गया है।
इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है जहां सड़क डिवाइडर के निर्माण में घोर अनियमितता के साथ कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है इस तरह की सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान जा चुकी है किंतु इस बीच वर्षों से हो रहे सड़क और डिवाइडर निर्माण में ठेकेदार द्वारा कोई देखरेख नहीं की जा रही दो दिन काम लगने के बाद महीनो काम बंद रहता है जिससे कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।