मऊगंज में प्रशिक्षु आईपीएस अंकित सोनी पदभार संभालते ही एक्शन में दिख रहे हैं। जो कि मऊगंज की कानून व्यवस्था में कसावट लाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
MAUGANJ NEWS : भ्रष्टाचारियों के लिए तारणहार बनी भाजपा ? जानें पूरी खबर
उन्होंने आते ही दलबल के साथ रात्रि के वक्त सड़क पर निकल कर नगरीय क्षेत्र का भ्रमण कर जानकारी लिया। तो वहीं नगर की संवेदनशील जगह बस स्टैंड व चाक मोड़ और कॉलेज तिराहा, वायपास पर पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों की लगातार धरपकड़ और शराब दुकानों के पास उत्पात मचाने बाले नशेड़ियों पर नकेल कसने से उनका नशा धीरे धीरे कमजोर होना लगा है।
MAUGANJ NEWS : नवनिर्मित सिविल अस्पताल में हो रहा गुणवत्ता विहीन कार्य, जानें पूरी खबर
इस प्रकार से अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा होता दिख रहा है। वही जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जगह जगह वाहन चेकिंग चला कर यातायात में अवरोध और नो एंट्री का उल्लंघन करते पकड़े गये 08 बाहनो के खिलाफ चलानी कार्यवाही में 40 हजार 7 सौ 50 रुपये बसूल किया है। वहीं 06 गुमसुदा व 04 नाबालिग लड़कियों को दस्तयाब किया गया है।