Spread the love

रीवा/मऊगंज : चौरा घाट, बाणसागर का पानी लिफ्ट करना, केएनके पानी सप्लाई कंपनी, बस स्टैंड की निर्माणाधीन बिल्डिंग, सब्जी मंडी, स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग, गोवंशो के साथ थाने का घेराव, शराब की दुकान का स्थानांतरण, सड़क व डिवाइडर निर्माण, व्यापारियों के लिए दुकान बनाना, अतिक्रमण हटाना, मऊगंज जिला बनाना आठ वर्षों से इस तरह का विकास चर्चाओं में रहा जो अब तक अधूरा है।

तमाम जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से मऊगंज का चौतरफा विकास ऐसा हुआ की आंखों से देखा नहीं जा सकता और इशारों से समझाया नहीं जा सकता।

रीवा : Super Specialty Hospital के अंदर चल रही गलत और मनमानी गतिविधियों को नजर अंदाज करना पड़ सकता है प्रबंधन को भारी।

मऊगंज नगर परिषद में सात वर्षों का विकास ऐसा हुआ कि बिजली-सड़क-पानी सफाई से हाहाकार करते बेबस लाचार मऊगंज का जन मानस सब देखता रहा पूरे विधानसभा की बात की जाए तो भूमि पूजन शिलालेखों का दौर लगभग पांच वर्ष पूर्ण हो गया लेकिन विकास एक उंगली से भी नहीं गिनाया जा सकता।

अब तक हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने विकास का ढिंढोरा पीटते रहे 15 वर्षों से चर्चित चौरा घाट एक ऐसा विकास का मुद्दा बनता रहा जिसमें मध्य प्रदेश तो क्या यूपी बिहार छत्तीसगढ़ के भी यात्री सुगमता पूर्वक प्रयागराज पहुंच जाएंगे इस विकास में महज 15 साल बीत गए और तीन विधायकों की पूर्णाहुति के बाद भी चौरा घाट का विकास अब भी उसी स्थिति में खड़ा है।

रीवा : टीआरएस कॉलेज के भ्रष्टाचारियों को संरक्षण कौन दे रहा है ?

आम जनमानस की तरफ से विकास के रूप में कई बड़ी संस्थाओं की मांग की जाती रही है किंतु यह सब समय की मार से ओझल हो गया बड़े मुद्दों में कन्या महाविद्यालय लिफ्ट से पानी की बौछार बाणसागर परियोजना से पंजाब की तरह खेती करना सड़कों का जाल सौंदर्यीकरण स्वास्थ्य शिक्षा यह सब धराशाई हो गया अब सिर्फ मऊगंज का विकास मऊगंज जिला बनना ही एकमात्र सहारा है जिसका ना शुरुआत समझ में आ रहा है और ना अंत।

मंचो पर वाहवाही

नगर परिषद की बात की जाए तो केएनके कंपनी का पानी सप्लाई बस स्टैंड की दुकान सब्जी मंडी हाकर जोन स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग डिवाइडर एवं सड़क सब अपने अधूरे विकास पर थू थू कर रहे हैं।

जो नमक हम खा रहे हैं वह कितना ख़तरनाक , देखें पूरी रिपोर्ट

यह सारे विकास पांच से सात वर्ष के कार्यकाल का है पूर्व के जनप्रतिनिधि विकास पुरुष तो वर्तमान के लोह पुरुष अपने समर्थकों से मंच पर खुद की वाहवाही लूटते रहे किंतु मऊगंज के विकास की कहानी ना कहीं जा सकती है और न ही लिखी जा सकती है व्यापारियों के लिए बचा कुचा व्यापार वह भी 6 महीने से सड़क निर्माण के नाम पर उजाड़ दिया गया ना व्यापारियों के लिए दुकान न सड़क और न ही डिवाइडर बन पाया इन सब की विडंबना महज कुछ महीने में बरसात लगते ही मऊगंज का विकास तैरता हुआ समग्र रूप से दिखाई देगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *