Spread the love

रीवा 02 जून 2023. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों के निराकरण का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में राजस्व अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सराहनीय प्रयास करके प्रकरणों के निराकरण में रीवा जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाया। इसके लिए मैं सभी को बधाई देती हूँ। अभियान के दौरान 18 हजार से अधिक प्रकरण निराकृत किए गए। सभी निराकृत सीमांकन, अविवादित नामांतरण तथा बंटवारे के प्रकरणों में 7 दिवस में नक्शा तरमीम कराएं। तहसीलदार पटवारियों को निराकृत प्रकरणों की सूची देकर समय-सीमा निर्धारित करें। निराकृत प्रकरणों की सूची तहसील कार्यालय में चस्पा कर दें। सभी रीडर दर्ज और निराकृत प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल में अनिवार्य रूप से अपलोड कराएं।

BIG BREAKING : मुख्यमंत्री का वचन कब हो रहा है पूरा‌ ? देखें पूरी रिपोर्ट

कलेक्टर ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को स्वामित्व योजना, धारणाधिकार अधिनियम तथा वासस्थान दखलकार अधिनियम के तहत भू अधिकार पत्र प्रदान करें। इसके लिए एसडीएम पटवारी हल्कावार कार्यक्रम निर्धारित कर दें। इस संबंध में समस्त कार्यवाहियाँ 9 जून तक पूरी करा लें। कई तहसीलों में अभी भी राजस्व प्रकरणों का दायरा कम है। पंजीयन कार्यालय से जमीनों की बिक्री की जानकारी लेकर उसके अनुरूप प्रकरण दर्ज कराएं। सभी गांवों में बी-1 के वाचन के बाद सामने आए फौती नामांतरण के प्रकरण दर्ज कराएं। राजस्व अधिकारी प्रतिदिन राजस्व न्यायालय का कार्य करें। सभी एसडीएम अपने अनुभाग में एक साल से अधिक समय से लंबित राजस्व प्रकरणों को अभियान चलाकर एक माह में निराकृत कराएं। भूमि आवंटन तथा राजस्व न्यायालय से संबंधित प्रकरणों के प्रतिवेदन सभी तहसीलदार समय-सीमा में प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री जी 9 जून को त्योंथर आएंगे। सम्मेलन में पात्र हितग्राहियों को भू अधिकार पत्रों का वितरण कराएं।

बैठक में अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री ने कहा कि जिले में 20 जून तक राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए पुन: विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शेष बचे प्रकरणों का निराकरण करें। सभी निराकृत प्रकरणों को अनिवार्य रूप से पोर्टल में दर्ज करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि में शेष बचे किसानों की ई केवाईसी कराने के लिए तहसीलवार सूची जारी कर दी गई है। सभी तहसीलदार पटवारियों को सूची देकर चार जून तक ई केवाईसी अपडेट कराएं। यह सभी तहसीलदारों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। बैठक में सीमांकन के विशेष अभियान के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में सभी एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उनके रीडर उपस्थित रहे।
क्रमांक-21-1671-तिवारी-फोटो क्रमांक 01 संलग्न है।
अनंतिम सूची जारी

Manipur : मणिपुर में 18 दिन बाद एक बार फिर हिंसा , सेना बुलाई गई , कर्फ्र्यू भी लगाया गया, जाने पूरी खबर

रीवा 02 जून 2023. महिला एवं बाल विकास विभाग की रीवा शहरी परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के चयन की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में परियोजना अधिकारी जीवेन्द्र सिंह ने बताया कि वार्ड क्रमांक 16 के चूना भट्ठा आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक एक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद एवं वार्ड क्रमांक 23 में अमहिया आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 4 में सहायिका के पद की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। सूची के संबंध में 8 जून तक कार्यालयीन समय में परियोजना कार्यालय में दावे-आपत्तियाँ दर्ज कराई जा सकती हैं। इनके निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।
क्रमांक-22-1672-तिवारी

पंचायत उप चुनाव के लिए 13 जून को कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

रीवा 02 जून 2023. पंचायतराज संस्थाओं में रिक्त पदों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। जिले में पंचायतराज संस्थाओं के रिक्त 11 पदों पर निर्वाचन के लिए 13 जून को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। इस दिन जनपद पंचायत रीवा में पंच पद के लिए ग्राम पंचायत पुरैनी 379 के वार्ड क्रमांक 13, पंचायत कुल्लू के वार्ड क्रमांक 7 तथा पंचायत जोकिहा के वार्ड क्रमांक 7 में मतदान होगा। जनपद पंचायत सिरमौर में ग्राम पंचायत बरौं के वार्ड क्रमांक 16, ग्राम पंचायत रंगौली के वार्ड क्रमांक 13 तथा ग्राम पंचायत पथरी के वार्ड क्रमांक 9 में मतदान होगा। जनपद पंचायत जवा में ग्राम पंचायत चांदी के वार्ड क्रमांक 11, पंचायत शिवपुर के वार्ड क्रमांक 10 के पंच पद एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड क्रमांक 3 के लिए मतदान होगा। जनपद पंचायत त्योंथर में ग्राम पंचायत गुदामा के वार्ड क्रमांक 3 तथा जनपद पंचायत हनुमना की ग्राम पंचायत बिझौली शुक्लान के वार्ड क्रमांक 16 एवं पंचायत दामोदगढ़ के वार्ड क्रमांक 16 के पंच पदों के लिए मतदान होगा। मतदान निर्धारित मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा। मतदान समाप्त होने के बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना की जाएगी।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मतदान एवं मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने सभी रिटर्निंग आफीसरों को मतदान तथा मतगणना के समय सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। जिन क्षेत्रों में मतदान होना है वहाँ निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता लागू है। इन क्षेत्रों में सभा और जुलूस के लिए एसडीएम से अनुमति लेना आवश्यक है। सभी रिटर्निंग ऑफीसर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए पंचायत उप चुनाव संपन्न कराएंगे।
क्रमांक-23-1673-तिवारी
मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के लिए अधिकारी तैनात

रीवा 02 जून 2023. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले के विधानसभा क्षेत्र रीवा, मनगवां, देवतालाब, त्योंथर, सिरमौर, सेमरिया, गुढ़ तथा मऊगंज के सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। तैनात अधिकारी 10 जून तक मतदान केन्द्रों का सत्यापन करके संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी एसडीएम अपने अनुभाग में 11 जून को बैठक आयोजित कर मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के संबंध में प्राप्त प्रतिवेदनों की समीक्षा कर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। यदि किसी मतदान केन्द्र में सुधार की आवश्यकता है तो उसके संबंध में प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।
क्रमांक-24-1674-तिवारी
ईव्हीएम की एफएलसी आज

रीवा 02 जून 2023. पंचायत उप चुनाव में 13 जून को मतदान कराया जाएगा। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 में रिक्त पद के लिए ईव्हीएम के माध्यम से मतदान होगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि मतदान के लिए ईव्हीएम की एफएलसी 3 जून को प्रात: 11 बजे शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज में बनाए गए मशीनों के वेयरहाउस में की जाएगी। कलेक्टर ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष जवा तथा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जवा को एफएलसी के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
क्रमांक-25-1675-तिवारी

रोजगार दिवस मनाया जाएगा 30 जून को

रीवा 02 जून 2023. जिला स्तरीय रोजगार दिवस 30 जून को मनाया जाएगा। इस दिन विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित स्वरोजगारियों को ऋण एवं अनुदान पत्रों का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में जिला महाप्रबंधक उद्योग जेपी तिवारी ने बताया कि रोजगार मेले में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, टंट्या मामा स्वरोजगार योजना, सावित्रीबाई फुले स्वरोजगार योजना, ग्रामोद्योग विभाग की स्वरोजगार योजनाओं तथा अन्य योजनाओं के स्वरोजगारियों को लाभान्वित किया जाएगा। सभी बैंक शाखा प्रबंधक लंबित ऋण प्रकरणों का निराकरण करके रोजगार दिवस मेले में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण कराएं।
क्रमांक-26-1676-तिवारी
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए अधिकारी तैनात

रीवा 02 जून 2023. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत जिले के हजारों युवाओं को स्वरोजगार का अवसर दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने तथा प्रशिक्षण के लिए पात्र युवाओं का 15 जून से पंजीयन कराया जाएगा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने कार्यकारी संचालक एमआरडीसी उदयकांत तिवारी तथा सहायक आयुक्त जीएसटी श्रीमती मीनाक्षी पाण्डेय को औद्योगिक इकाईयों में रिक्तियों की जानकारी तैयार करने तथा पोर्टल पर अपलोड कराने की जिम्मेदारी दी है। शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य अशोक अवस्थी, प्राचार्य आईटीआई केएस राजपूत, प्राचार्य इंजीनियरिंग कालेज व्हीके अग्रवाल तथा प्रशासनिक अधिकारी डॉ विवेक वर्मा को योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों का पंजीयन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मनोज तिवारी को उनके अधीन काम कर रही सभी निर्माण एजेंसियों तथा संविदाकारों के पास रिक्त पदों की जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू शंकरलाल, कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह को उनके अधीन कार्यरत निर्माण एजेंसियों में रिक्त पदों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जेपी तिवारी को निर्माण एजेंसियों से प्राप्त रिक्तियों की जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय को प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिला रोजगार अधिकारी अनिल दुबे को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर देने के विभिन्न विभागों के प्रयासों में समन्वय के निर्देश दिए हैं।
क्रमांक-27-1677-तिवारी
बाढ़ नियंत्रण के लिए अन्तर्राज्यीय बैठक 7 जून को
रीवा 02 जून 2023. अतिवृष्टि तथा बाढ़ से निपटने के लिए अन्तर्राज्यीय बाढ़ नियंत्रण समिति की बैठक 7 जून को आयोजित की जा रही है। बैठक कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में प्रात: 11.30 बजे आरंभ होगी। इस संबंध में कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि बैठक में अतिवृष्टि की स्थिति में मध्यप्रदेश तथा उत्तरप्रदेश के बांधों से पानी के छोड़े जाने में समन्वय, वर्षा तथा बाढ़ संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं बाढ़ की स्थिति में राहत और बचाव कार्य में समन्वय की समीक्षा की जाएगी। बैठक में उत्तरप्रदेश के सिरसी, मेजा तथा अदवा बांधों के जल भराव की सारणी एवं ऑपरेशन मैन्युअल को पुनरीक्षित करने के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में आयुक्त विन्ध्यांचल मण्डल मिर्जापुर, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल मण्डल मिर्जापुर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा तथा उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, रीवा जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। बैठक में बाणसागर परियोजना, जल संसाधन विभाग, टोंस हाईड्रल परियोजना तथा उत्तरप्रदेश के जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
क्रमांक-28-1678-तिवारी

श्री विधि से धान की रोपाई किसानों के लिये वरदान

रीवा 02 जून 2023. जिले में काफी बड़े क्षेत्र में धान की खेती की जाती है। अधिकतर किसान रोपा विधि से धान लगाते हैं। इसकी तुलना में मेडागास्कर विधि जिसे एस.आर.आई. श्री विधि कहा जाता है, से धान लगाना अधिक लाभकारी है। इसमें कम पानी, कम बीज और बिना खरपतवार के धान का अच्छा उत्पादन होता है। परम्परागत विधि से किसान को प्रति हेक्टेयर 20 से 25 क्विंटल धान की उपज मिलती है। इसकी तुलना में श्री विधि से धान लगाने पर प्रति हेक्टेयर 35 से 50 Ïक्वटल धान का उत्पादन होता है। उप संचालक यूपी बागरी कृषि ने किसानों से धान रोपण के लिये श्री विधि अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह तकनीक किसानों के लिये वरदान है।

उप संचालक यूपी बागरी ने बताया कि श्री विधि से प्रति हेक्टेयर केवल 6 से 8 किलो बीज की जरूरत होती है। इसे विशेष तरह की प्लेट अथवा पॉलीथीन में नर्सरी लगाकर तैयार किया जाता है। इसमें भुरभुरी मिट्टी तथा राख का होना आवश्यक है। इसके लिये 10 मीटर लम्बी तथा 5 से.मी. ऊंची क्यारी बनायें। इसमें 50 किलो नाडेप अथवा गोबर की खाद मिलाकर बीजों की बोनी करें। बोनी से पहले बीजों को थाईरम दवा से उपचारित करें। प्रत्येक क्यारी में 120 ग्राम बीज की बोनी करें। इन्हें ढंककर हल्की सिंचाई करें। धान रोपित करने के लिये खेत को गहरी जुताई करके उसके खरपतवार नष्ट करें। खेत में पर्याप्त पानी देकर रोपाई के लिये खेत तैयार करें। इसमें नर्सरी में तैयार धान के 15 से 21 दिन के पौधे रोपित करें। तैयार खेत में मार्कर हल की सहायता से 20-20 से.मी. दूरी पर निशान बनायें। इन निशानों पर धान का केवल एक पौधा रोपित करें।

उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि पौधे से पौधे तथा कतार से कतार की दूरी 2 से.मी. रखें। पौधों के बीच में पर्याप्त अंतर होने पर उन्हें पर्याप्त हवा तथा नमी प्राप्त होगी। कतार में पर्याप्त दूरी रहने पर खरपतवार होने की स्थिति में कोनावीडर की सहायता से इन्हें आसानी से निकालकर खाद बनायी जा सकती है। मृदा हेल्थ कार्ड में खेत की मिट्टी में पोषक तत्वों के अनुसार खाद का उपयोग करें। इसमें गोबर की खाद नाडेप तथा वर्मी खाद का अधिक उपयोग करें। धान रोपित करने के 15 दिन बाद कम मात्रा में यूरिया का छिड़काव किया जा सकता है। श्री विधि से धान लगाने पर खेत में पानी भरने की जरूरत नही होती है। लेकिन खेत में नमी बनी रहे इसकी व्यवस्था करें। जिस समय धान के पौधो में वृद्धि हो रही हो उस समय खेत को 2 से 3 दिनों के लिये सूखा छोड़ देना चाहिये। इसके बाद पुन: हल्की सिंचाई करके खेत को नम करना चाहिये। इस विधि से किसान 35 से 50 Ïक्वटल तक धान प्राप्त कर सकते हैं। इसके संबंध में किसान कृषि विस्तार अधिकारी से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
क्रमांक-29-1679-तिवारी
नरवाई न जलाने तथा इससे जैविक खाद बनाने की सलाह

रीवा 02 जून 2023. कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों को गेंहू की फसल काटने के बाद बचे हुए अवशेष (नरवाई) नहीं जलाने की सलाह दी गई है। नरवाई जलाने से एक ओर जहां खेतों में अग्नि दुर्घटना की संभावना रहती है वहीं मिट्टी की उर्वरकता पर भी विपरीत असर पाता है। इसके साथ ही धुएँ से कार्बन डायआक्साइड से तापक्रम बढ़ता है ओर वायु प्रदूषण भी होता है। मिट्टी की उर्वरा लगभग 6 इंच की ऊपरी सतह पर ही होती है इसमें खेती के लिए लाभदायक मित्र जीवाणु उपस्थित रहते हैं। नरवाई जलाने से यह नष्ट हो जाते हैं, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति को नुकसान होता है। नरवाई जलाने की बजाए यदि फसल अवशेषों को एकत्रित करके जैविक खाद बनाने में उपयोग किये तो यह बहुत लाभ दायक होगा। नाडेप तथा वर्मी विधि से नरवाई से जैविक खाद आसानी से बनाई जा सकती है। इस खाद में फसलों के लिए पर्याप्त पोषक तत्व रहते हैं। इसके आलावा खेत में रोटावेटर अथवा डिस्क हैरो चलाकर भी फसल के बचे हुए भाग को मिट्टी में मिला देने से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है।
क्रमांक-30-1680-तिवारी

मुख्यमंत्री 9 जून को त्योंथर में कोलगढ़ी के पुर्नर्निर्माण कार्य का करेंगे भूमिपूजन
विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी ने अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का किया भ्रमण

रीवा 02 जून 2023. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 9 जून को त्योंथर आयेंगे जहां वह कोलगढ़ी के पुर्ननिर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे तथा प्रस्तावित कोल भवन की आधार शिला रखेंगे। श्री चौहान त्योंथर लिफ्ट एरिगेशन परियोजना का शिलान्यास करेंगे जिससे त्योंथर के 52 गांव सिंचित होंगे। मुख्यमंत्री जी के आगमन की तैयारियों के संबंध में विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी ने कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह के साथ वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली तथा आयोजन को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री जी के आगमन की व्यवस्थाओं का कार्यक्रम स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने हेलीपैड, मंच एवं आमसभा तथा कोलगढ़ी में भूमिपूजन के प्रस्तावित कार्यक्रम का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री जी के हेलीपैड से कोलगढ़ी तक पहुंचने के मार्ग का भी भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम पीके पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमांक-31-1681-शुक्ल-फोटो 02 से 04 संलग्न हैं।

139 करोड़ रूपये से होगा रीवा जिले में विद्युत अधोसंरचनाओं का सुद्दढ़ीकरण

रीवा 02 जून 2023. रीवा जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 139 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें से केन्द्र सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 91 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 48 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया हे कि स्वीकृत राशि से कराये जाने वाले कार्यों में 35 किलोमीटर 132 के.व्ही. लाइन निर्माण, 220/132 के.व्ही. अति उच्च दाब पॉवर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि, 6 नवीन 33/11 के.व्ही. उप केंद्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 40 स्थानों पर केपेसिटर बैंक स्थापना, 93 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण कार्य, 1944 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 5903 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य एवं 364 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण तथा कंडक्टर क्षमता वृद्धि के कार्य सम्मिलित हैं। इससे रीवा जिले की लगभग 24 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी एवं आगामी 10 वर्षों की विद्युत माँग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी।
क्रमांक-32-1682-शुक्ल
16 समिति विक्रेताओं के विरूद्ध की गई कार्यवाही

रीवा 02 जून 2023. शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं द्वारा राशन वितरण में अनियमितता एवं खाद्यान्न की अफरा तफरी करने के आरोप में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में 16 समितियों के विक्रेताओं के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने बताया कि वि.खं हनुमना की समिति बिछरहटा, करकचहा, हटवा, पटेहरा (देवरा), पहाडी के प्रबंधक बुद्धसेन वर्मा, दिवाकर पाण्डेय, राजबहोर पाण्डेय, रामसागर पटेल, अनुसुइया पाण्डेय, वि.खं. मऊगंज की समिति लौर, पन्नी, खैरा के प्रबंधक रमाकांत दिवेदी, हुब्बलाल कोल, वि.खं. गंगेव की समिति देवास, क्योटी के प्रबंधक महेन्द्र त्रिपाठी, धानेन्द्र मिश्रा, वि.खं. रायपुर कर्चु. की समिति उमरी, लक्ष्मणपुर के प्रबंधक दिनेश तिवारी, वाहिद खान, वि.खं. सिरमौर की समिति खैरहन, हरदुआ के प्रबंधक संतोष पाण्डेय, बीरेन्द्र मिश्रा, वि.सं. नईगढी की समिति जोरोट के प्रबंधक लक्ष्मीकांत शर्मा तथा नगर निगम रीवा के उपभोक्ता भण्डार अम्बेडकर महिला सहकारी समिति वार्ड क्र. 4 (ब) के अध्यक्ष को कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर स्टाक अंतर की राशि वसूली प्रकरण में नाम शामिल करने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के संबंध में सात दिवस के अंदर स्पष्टीकरण चाहा गया है। कलेक्टर ने सभी संस्था प्रबंधकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत हितग्राहियों को पात्रता अनुसार राशन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया है। वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दास्त नही की जावेगी। गडबडी पाये जाने पर विक्रेता के साथ-साथ प्रबंधक के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।
क्रमांक-33-1683-शुक्ल
कृषकों के ऋण प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर वितरित करें – सांसद श्री मिश्र
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हितग्राहियों को प्रो-एक्टिव होकर स्वीकृत करे ऋण प्रकरण – सांसद
लाडली बहना योजना के अन्तर्गत आधार कार्ड फीड करने के लिए रविवार को भी खोले बैंक

रीवा 02 जून 2023. जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा बैठक (डीएलसीसी) की सांसद द्वय श्री जनार्दन मिश्र एवं राजमणि पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल नगर पालिक निगम की आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन, विधायक प्रतिनिधि सिरमौर जिला पंचायत सीईओ सौरभ सोनवणे एवं अग्रणी जिला प्रबंधक संजय निगम सहित बैंकर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद श्री मिश्र ने डीएलसीसी की बैठक में कहा कि बैंकर्स जमा एवं अग्रिम का अनुपात आरबीआई के मानक के अनुरूप 60 प्रतिशत तक बढ़ाये। वर्तमान में ऋण जमा अनुपात 39.74 प्रतिशत ही है जो कि बहुत कम है। उन्होंने कहा कि बैंक में मार्च माह तक 1420832 लाख रूपये जमा हुये हैं जबकि बैंकर्स द्वारा केवल 5646631 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। सांसद ने कहा कि बैंकर्स छोटे-छोटे किसानों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरित करें। फूड प्रोसिसिंग के लिये ऋण देने में प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने कहा कि बैंकर्स अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिये प्रारंभ की गई हितग्राही मूलक योजना के अन्तर्गत ऋण वितरित करने में कोई रूचि नहीं ले रहे है। यह आपत्ति जनक है। गरीब आदिवासियों का जीवन परिवर्तन करने का हमारा दायित्व है। बैंकर्स उन्हें ऋण वितरित करने में प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बैंक ऋण राशि स्वीकृत एवं वितरित करने में कोई रूचि नहीं ले रहे है ऐसी स्थिति में जिले में प्राइवेट बैंकों को बंद करने की कार्यवाही की जानी चाहिये।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि बैंकर्स छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये आर्थिक मदद करें वे प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा ऋण स्वीकृत करने का अभियान चलाये। महाविद्यालयों एवं व्यावसायिक संस्थाओं में जाकर शिविर आयोजित कर शिक्षा ऋण लेने के लिये जागरूक करें तथा शिक्षा ऋण के लिये ब्याज दर की भी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि बैंकर्स कृषि ऋण, शिक्षा ऋण एवं हाउसिंग ऋण स्वीकृत एवं वितरित करें। वे प्रायर्टी सेक्टर में भी ऋण दें।
कलेक्टर ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं रोजगार मूलक योजनाओं के ऋण प्रकरण बिना उचित कारण के वापस न करें नहीं तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि बैंकर्स प्रेषित प्रकरणों को स्वीकृत कर तीन दिवस के अंदर वितरित करें। बिना उचित कारण के बैंकर्स ऋण प्रकरण अपने पास लेकर न बैठे। उन्होंने कहा कि डेयरी प्रकरण, मत्स्य उत्पादन, पीएम स्वनिधि योजना, पथ विक्रेता ऋण योजना, उद्यम क्रांति योजना पीएमएफएमई, ट्टया मामा आर्थिक योजना, बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, आर्थिक कल्याण योजना के तहत ऋण प्रकरण स्वीकृत कर तत्काल वितरित करें। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के अन्तर्गत बैंक आने वाली समस्त महिलाओं के कठिनाईयों का निराकरण करें। वे अपना ओरिजनल आधार कार्ड लेकर आयेगीं उसकी जानकारी फीड करें। इसके लिए रविवार को भी बैंक खोले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत किसानों के आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक करें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *