Spread the love

रीवा : आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव को लेकर आप पार्टी द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण के साथ कार्यकर्ताओं को मजबूत करने एवं बूथ स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं के पद व दायित्व का पूरी तरह निर्वहन करने मऊगंज विधानसभा में कुल पांच ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई जिनमें अधिवक्ता केसरी प्रसाद पांडे खटखरी, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश द्विवेदी, शाहपुर संत कुमार चतुर्वेदी मऊगंज, अली अहमद कादरी हनुमाना एवं राजकुमार शर्मा को पिपराही का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सभी पदाधिकारियों को राज्यसभा सांसद सदस्य पंजाब एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर संदीप पाठक मध्यप्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल द्वारा भोपाल में सभी ब्लॉक अध्यक्षों का प्रमाण पत्र जारी किया गया है।

यह प्रमाण पत्र पार्टी कार्यालय हनुमाना में पंडित उमेश त्रिपाठी द्वारा वितरित किया गया इस प्रकार मऊगंज विधानसभा को पांच ब्लॉकों में बांटा गया हर ब्लॉक में 50 पोलिंग बूथ पर कार्य करने का दायित्व सौंपा गया है।

कार्यालय का शुभारंभ

आप पार्टी के नेता पंडित उमेश त्रिपाठी द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक वार्तालाप पार्टी की रीति- नीति बताने एवं पोलिंग स्तर पर मजबूती के साथ कार्य करने के उद्देश्य से मऊगंज विधानसभा के हनुमाना पशु चिकित्सालय के पास पार्टी कार्यालय खोलकर शुभारंभ किया गया।

Also read : रीवा : टीआरएस प्राचार्य का नया कारनामा अपने चहेतों को नियम विरुद्ध किया जमीन का आवंटन

उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें जीवन लाल शुक्ला, रामचंद्र मिश्रा. आरपी मिश्रा, चंद्रमणि शुक्ला, हरिशंकर शुक्ला, शिव शंकर गौतम, उमेश मिश्रा ,अधिवक्ता केसरी पांडे, सुखदेव भारती, शकीला बानो ,अली मोहम्मद कादरी , ज्योति प्रकाश त्रिपाठी, मुन्नीबाई, रामबहोर पांडे, बृजेंद्र द्विवेदी, शिव बदन साकेत, राकेश गौतम उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *