Spread the love

अनूपपुर : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 1984 में सिख विरोधी दंगे हुए। खिलाफ 84 क्या 85, 86 में भी कार्रवाई मेरे नहीं हुई। वीडी शर्मा खुद के काले कारनामे छुपाने के लिए ये बातें कर रहे हैं। मेरे खिलाफ इनके पास कोई सबूत नहीं है। वीडी शर्मा ने एक दिन पहले रविवार को कटनी में कहा था कि कमलनाथ के हाथ 84 के दंगों के खून से सने हुए हैं। उन पर एजेंसियां जल्द ही आरोप तय करेंगी।

कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास मेरे बारे में कहने के लिए कुछ बचा में नहीं है। मेरी 45 साल की राजनीति में मुझ पर किसी ने उंगली नहीं उठाई। 1984 में दंगे हुए। वहां जो भी घटना हुई, मेरे खिलाफ कोई एफआईआर नहीं हुई। 84 क्या 85, 86 में भी मेरे पर एफआईआर नहीं हुई। इसके बाद बीजेपी ने एक आयोग भी बनाया था। उस आयोग ने भी कहा है कि मैं बेकसूर हूं। तब किसी ने उंगली नहीं उठाई, कोई एफआईआर नहीं हुई। वीडी शर्मा ने जो दो नंबर के काम किए हैं, उन पर पर्दा डालने के लिए वो इस तरह की बात कर रहे हैं।

वीडी शर्मा ने कहा था- कमलनाथ को होगी जेल

वीडी शर्मा ने कहा था कि 84 के सिख दंगों में कई हजार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस दंगे की जांच के लिए एक कमीशन बना था । दंगे के आरोप में सज्जन कुमार जेल के अंदर हैं, इन पर दंगे भड़काने का आरोप था। दूसरे जगदीश टाइटलर, जो लोग नेता कम गुंडों की भूमिका में ज्यादा हैं। सीबीआई ने शनिवार को उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की है, जल्द ही जेल में होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का हाथ 84 के दंगों के खून में सने होने का आरोप है। सीबीआई व अन्य एजेंसियां काम कर रही हैं, जल्द उनके ऊपर आरोप तय होंगे।

हमने वोटों, बीजेपी ने नोटों से बनाई सरकार

अनूपपुर पहुंचे कमलनाथ ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव में हमने वोटों से सरकार बनाई थी। भारतीय जनता पार्टी ने 2020 में नोटों से सरकार बना ली। मैं मुख्यमंत्री था। मैं भी सौदा कर सकता था। मध्य प्रदेश की पहचान सौदे की राजनीति से नहीं बनाना चाहता था। मैं कुर्सी के लिए अनैतिक समझौता नहीं करना चाहता। 15 महीनों में शिवराज सिंह ने मुझे ऐसा प्रदेश सौंपा था, जो बेरोजगारी में नंबर वन, आत्महत्या में नंबर वन, महिलाओं पर अत्याचार पर नंबर वन था।

Manipur : मणिपुर में 18 दिन बाद एक बार फिर हिंसा , सेना बुलाई गई , कर्फ्र्यू भी लगाया गया, जाने पूरी खबर

कमलनाथ ने कहा कि हमने 15 महीने की सरकार में अपनी नीति एवं नियत का परिचय दिया और शिवराज सिंह पूछते हैं कमलनाथ ने 15 महीनों में क्या किया? शिवराज जी किसी भी मंच पर आ जाइए, उधर खड़े हो जाइए, मध्य प्रदेश की जनता मेरी गवाह हैं। आप 18 साल का हिसाब दीजिए। मैं 15 महीने का हिसाब देता हूं। कृषि क्षेत्र में हमने कर्जा माफी की शुरुआत की। हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। अनूपपुर में लगभग 22 हजार किसानों का कर्जा माफ हुआ।

जिला कांग्रेस भवन के सवाल पर भड़के

अनूपपुर आए कमलनाथ ने कांग्रेस के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे नवनिर्मित कांग्रेस कार्यालय के लिए नगरपालिका की अनुमति नहीं मिलने का सवाल पूछा। जिस पर वे भड़क गए। उन्होंने कहा कि आप लोग भाजपा की वकालत करने आए हैं, तो कर लीजिए । मीडिया क्या हैं? सब जानते हैं, आप क्या समझते हैं कि मैं समझता नहीं हूं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *