मलेरिया निरोधक जून माह में पंचायत एवं सेक्टर स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को मलेरिया के लक्षण बचाव उपचार व रोकथाम की समझाइश दी जा रही है। ग्राम स्तर पर आशाओं द्वारा मलेरिया की जांच एवं सारे लेखन कार्य किए जा रहे हैं।
BIG BREAKING : अन्नदाता किसानों के लिए जरूरी बड़ी खबर, देखें पूरी खबर
शहरी क्षेत्र के विभिन्न बा में लायो सबै एवं उनके विनस्ट्रीकरण लावसाइड के लेट वितरण आदि के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। मलेरिया रोग प्लाज्मोडियम परजीवी के संक्रमित म जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो परजीवी मच्छर के सलाइवा (लार) के साथ रक्त से होते हुए मनुष्य के लीवर की कोशिकाओं में पहुंच जाते हैं और अपनी संख्या में वृद्धि करते हैं कुछ समय बाद लाल रक्त कणिकाओं (आरबीसी) में पहुंचकर संख्या वृद्धि करते हैं एवं (आरबीसी) को नष्ट करते रहते हैं।
BIG BREAKING : रिश्वत में मिले पैसे को गिनते हुए पकड़े गए सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी, जानें पूरी खबर
मलेरिया परजीवी के मनुष्य के शरीर में प्रवेश करने से लेकर बुखार के लक्षण प्रकट होने में 10 से 14 दिन का समय लगता है। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है अतः बुखार आने पर तत्काल जांच कराएं और मलेरिया पाजिटिव रिपोर्ट आने पर पूर्ण उपचार ले जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मृता नामदेव ने लोगों से अपील की है कि खुद जागरूक रहकर मलेरिया से बचाव हेतु प्रयास करें तथा अन्य लोगों को जागरूक करें। जिससे हमारा समाज मलेरिया मुक्त हो सके।