Spread the love

BIG BREAKING : पिछले दिनों कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव हुए चुनाव जहां मुद्दों पर लड़े जा रहे थे बिजली पानी सड़क भ्रष्टाचार कर्नाटक के चुनाव के मुद्दे थे वहीं वोटिंग केएन पहले जिस तरीके से बजरंगबली की एंट्री हुई देश के प्रधानमंत्री ने स्वयं कहा था वोट डालने के पहले जय बजरंगबली का नारा लगाना लेकिन ईवीएम में परिणाम जब निकले तो भाजपा के अनुकूल नहीं थी।

अब कांग्रेसी भाजपाइयों के सामने कहते फिर रहे हैं जय बजरंगबली कांग्रेसी मानकर चल रहे हैं बजरंगबली कर्नाटक चुनाव में उनके साथ थे कर्नाटक के परिणाम यही बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर बीते दिन पूरी देश दुनिया में प्रसिद्ध उज्जैन के महाकाल मंदिर में जहां शंकर जी स्वयं विराजते हैं शाम को सप्त ऋषियों की मूर्तियां खंडित होने से कांग्रेसी मानकर चल रहे है।

BIG BREAKING : पंचायती राज में सरपंच पर भारी पड़ रहा सचिव ? जाने पूरी खबर

इन्होंने भगवान को भी नहीं छोड़ा शंकर जी के परिसर को भी नहीं छोड़ा परिसर  को भव्य बनाने के नाम पर घटिया निर्माण किया पूरे उज्जैन में किसी का कुछ नुकसान नहीं हुआ शिवा महाकाल परिसर के छोड़कर वहां पर जो भी नवनिर्माण हुए जमकर भ्रष्टाचार हुए जिसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सवाल उठाए हैं।

महाकाल परिसर में नुकसान को लेकर रविवार शाम से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है क्या मध्यप्रदेश में भाजपा से शंकर जी नाराज हो गए जिस तरीके से कर्नाटक में बजरंगबली नाराज हुए थे अगर ऐसा हुआ तो नवंबर दिसंबर में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का क्या होगा यह सवाल भी राजनैतिक गलियारों में प्रदेश की फिजा में गूंज रहा है।

रीवा : बाइक सवारों के लिए यमराज बन गई है रीवा की सूत्र सेवा बस, हफ्ते भर में बस ने ली दो बाइक सवारों की जान, पढ़े पूरी खबर

महाकाल परिसर में जमकर भ्रष्टाचार हुआ इसकी जीती जागती मिसाल रविवार को मिल गई भारी भरकम मूर्तियां तेज हवा का बोझ नहीं उठा पाए और नीचे गिर गई यह महाकाल की नगरी में बड़ा भ्रष्टाचार कांग्रेसी कह रहे हैं कांग्रेसियों का कहना है भारतीय जनता पार्टी जब महाकाल की नहीं हुई महाकाल परिसर में जमकर भ्रष्टाचार मचाया तो प्रदेश की जनता की क्या होगी कमलनाथ मूर्तियां खंडित होने को लेकर काफी नाराज हैं उन्होंने तो एक कमेटी ही बना डाली जो जांच करके कार्यवाही करने की बात कहेगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *