Spread the love

मामला खडगवां वन परिक्षेत्र के खड़गवां सागौन नर्सरी का है जहां इन दिनों सागौन की इमारती लकड़ियों की अवैध कटाई जोरों पर है।

यह कटाई वन परिक्षेत्र खड़गवां से महज सात सौ से आठ सौ मीटर की दूरी पर की जा रही है लेकिन प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।

BIG BREAKING: वन विभाग की निष्क्रियता के चलते जंगल में लगातार हो रही है पेड़ों की कटाई, वनों की सुरक्षा भगवान भरोसे

जहां एक सागौन के वृक्ष को तैयार होने में कई वर्ष लग जाते हैं वहीं अवैध कटाई करने वाले इस पल भर में काटकर पर्यावरण एवं शासन दोनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

इस बात की सूचना जब मीडिया कर्मी द्वारा वन पर क्षेत्र अधिकारी को दी गई

BIG BREAKING : ऑटो की टक्कर से कटकर अलग हुए 2 साल के मासूम के पैर, घंटों तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, जाने पूरी खबर

तब कहीं जाकर वन अमला अपनी नींद से जगा और कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए मौके पर पहुंचा।

Amar republic

परंतु सवाल यह है कि प्रशासन द्वारा जब इन्हें वनों की सुरक्षा के लिए नियुक्त किया जाता है तो आखिर इन्हें मीडिया कर्मी की सूचना की जरूरत ही क्यों ?

BIG BREAKING : देश के चौथे स्तम्भ की शक्ति और समाज पर इसका प्रभाव, जाने पूरी खबर

क्या वनरक्षक द्वारा सिर्फ वेतन लेकर घर पर ही अपनी ड्यूटी की जाती है ? या मिली भगत कर इनको छूट दी जाती है?

यह सभी विषय जांच का है । फिलहाल देखना यह है कि किस प्रकार प्रशासन और वन विभाग द्वारा इस समस्या का निपटान किया जाता है ।

सुरेश कुमार, सरगुजा संभागीय हेड


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *