Spread the love

नई दिल्ली | एजेंसी

भारत में इस साल अक्तूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारत में अक्टूबर-नवंबर के बीच 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड कप के 48 मुकाबले खेले जाएंगे। मुंबई में मंगलवार को एक कार्यक्रम में मैचों की आधिकारिक जानकारी दी गई।

टूर्नामेंट की शुरूआत 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड – इंग्लैंड मुकाबले से होगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर 19 नवंबर को फाइनल होगा। भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी। वहीं, भारत का ग्रुप राउंड में पाकिस्तान से 15 अक्तूबर को महामुकाबला होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

विराट कोहली ने पूछा था – आप क्यों बीच में घुस रहें : गौतम गंभीर ने जबाब दिया – तुमने मेरे प्लेयर को गली दी यानि मेरी फैमिली को गली दी I

पाकिस्तान को झटका

आईसीसी ने पाकिस्तान की गुजारिश को ठुकरा दिया है। पाकिस्तान के मुकाबलों में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे। पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच उन्हीं वेन्यू पर खेलेगी, जहां ड्राफ्ट शेड्यूल में डिसाइड किया गया था। पाकिस्तान ने वेन्यू बदलने को लेकर आईसीसी से गुजारिश की थी। सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में होंगे।

IPL : कोहली ने जड़ दिया एक और शतक, कोहली ने लगाई शतकों की झड़ी, जाने पूरी खबर

10 शहरों में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले

वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 10 शहरों में खेले जाएंगे। जिसमें अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदम्बरम स्टेडियम). . दिल्ली (अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम), धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), हैदराबाद (राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, उप्पल) हैं। इनके अलावा कोलकाता (ईडन गार्डन), लखनऊ (अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम), मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम), पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) शामिल हैं। हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रैक्टिस मैचों की मेजबानी करेंगे।

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया. – 8 अक्टूबर, चेन्नई

भारत बनाम अफगानिस्तान – 11 अक्टूबर, दिल्ली

भारत बनाम पाकिस्तान – 15 अक्टूबर, अहमदाबाद

भारत बनाम बंग्लादेश – 19 अक्टूबर, पुणे

भारत बनाम न्यूजीलैंड – 22 अक्टूबर, धर्मशाला

भारत बनाम इंग्लैंड – 29 अक्टूबर, लखनऊ

भारत बनाम क्वालीफायर – 2 नवंबर, मुंबई

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 5 नवंबर, कोलकाता

भारत बनाम क्वालीफायर – 11 नवंबर, बेंगलुरु


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *